- ख़बरें
- February 12, 2023
- No Comment
- 1 minute read
‘ओम और अल्लाह एक’ मौलाना मदनी के विवादित बयान से भड़के धर्मगुरू, सम्मेलन छोड़कर उतरे संत
जमीयत उलेमा ए हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी का एक विवादित बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा है…
जमीयत उलेमा ए हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी का एक विवादित बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि ‘ओम और अल्लाह एक हैं।’ इस बयान से धर्मगुरु नाराज हो गए और वे मंच से नीचे उतर गए। दरअसल, जमीयत उलेमा-ए-हिंद सत्र का रविवार को आखरी दिन था और मौलाना अरशद मदनी के एक बयान के बाद विवाद शुरू हो गया है। बता दें, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत द्वारा दिए गए बयान पर मदनी की प्रतिक्रिया से विवाद शुरू हुआ, जिसमें आरएसएस प्रमुख ने दावा किया था कि हिंदुओं और मुसलमानों के पूर्वज एक ही हैं। अब मदनी का प्रतिवाद सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा कि हिंदू समुदाय के पूर्वज हिंदू नहीं थे, बल्कि मनु या आदम थे।
मौलाना मदनी के विवादित बयान के चलते सम्मेलन में आए धर्मगुरुओं ने इसका विरोध किया। विरोध इस कदर हुआ कि वह अधिवेशन से मंच छोड़कर चले गए। इस दौरान जैन मुनि लोकेश ने इसका विरोध करते हुए कहा कि इस तरह की सभाएं लोगों को एकजुट करने के लिए होती हैं और इस तरह के बयान को कहां तक जायज बताया जाए। यह कहकर वे मंच से नीचे उतर गए और फिर अन्य संत और धर्मगुरु भी मंच से चले गए।
हम उसे अल्लाह कहते हैं, जिसे तुम ईश्वर कहते होः मदनी
गौरतलब है कि इस सम्मेलन का आयोजन दिल्ली के रामलीला मैदान में किया गया। इस कार्यक्रम के आखिरी दिन मौलाना मदनी ने मंच से कहा कि जब श्रीराम नहीं थे, शिव नहीं थे और ब्रह्मा नहीं थे, तो मनु किसकी पूजा कर रहे थे? फिर कोई कहता है कि वह शिव की पूजा कर रहा था तो कोई कहता है कि मनु ॐ की पूजा कर रहा था। फिर उन्होंने कहा कि ओम कौन है? तो इसके जवाब में बहुत कम लोगों ने कहा कि इसका कोई रंग या रूप नहीं है, यह दुनिया में हर जगह है। अरे भाई हम तो उसे अल्लाह कहते हैं, जिसे तुम ईश्वर कहते हो।