- ख़बरें
- January 19, 2023
- No Comment
- 1 minute read
कर्नाटक और महाराष्ट्र को पीएम नरेंद्र मोदी का गिफ्ट, गुरुवार को देंगे 49,600 करोड़ की सौगात
देश के विकास कार्य में गति देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई योजनाओं को लांच कर रहे हैं। इसी खबर…
देश के विकास कार्य में गति देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई योजनाओं को लांच कर रहे हैं। इसी खबर के मद्देनजर प्रधानमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार कर्नाटक (Karnataka) और महाराष्ट्र (Maharashtra) को 49600 करोड रुपए की अलग-अलग योजनाओं का सौगात मिलने जा रहा है। जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बृहस्पतिवार को कर्नाटक और महाराष्ट्र विजिट करेंगे। इन दोनों राज्यों के लिए 69600 करोड रुपए की अलग-अलग योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाएगा।
पेयजल और राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना
पीएमओ कार्यालय के मुताबिक प्रधानमंत्री कर्नाटक की सिंचाई पेयजल और राष्ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजना के लिए कुल 10800 करोड रुपए की अलग-अलग योजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इसके साथ इन योजनाओं को शुरू करने के लिए उद्घाटन भी करेंगे।
मेट्रो रेल लाइन
प्रधानमंत्री महाराष्ट्र में मुंबई मेट्रो रेल लाइन राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इस मेट्रो पर सवारी भी करेंगे। इसके साथ ही 38800 करोड रुपए से अधिक लागत की बनने वाली परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और उद्घाटन भी करेंगे। आपको बता दें कि इनमें मुंबई में सात सीवेज शोधन संयंत्रों, सड़क कंक्रीटीकरण परियोजना तथा छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस को विकसित करने की योजनाओं को हरी झंडी देंगे।
उनके इस दौरे में याडगिर और कलबुर्गी जिले भी शामिल है। दोपहर के 12:00 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी याडगिर जिले के कोडेकल में सिंचाई, पेयजल और राष्ट्रीय राजमार्ग से संबंधित विकास परियोजनाओं को शुरू करने के लिए आधारशिला रखेंगे और इन योजनाओं का उद्घाटन करेंगे।
इसके पश्चात प्रधानमंत्री (pradhan mantri Narendra Modi) कलबुर्गी जिले के मालखेड़ी की तरफ रुख करेंगे। आपको बता दें जहां वह हाल ही में घोषित राजस्व गांवों के पात्र लाभार्थियों को मालिकाना हक (हक्कू पत्र) प्रदान करेंगे।
इसके बाद राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना की नींव रखेंगे। प्राइम मिनिस्टर ऑफिस की तरफ से निकली विज्ञप्ति में कहा गया है कि सभी घरों में व्यक्तिगत घरेलू नल कनेक्शन के जरिए पेयजल प्रदान करने वाले जल मिशन के तहत याडगिर बहु-ग्राम पेयजल आपूर्ति योजना की नींव भी रखेंगे।
याडगिर जिले के 2.3 लाख घरों आप शुद्ध पानी
बता दें कि याडगिर जिले के अंतर्गत 117 MLD का जल शोधन संयंत्र बनाया गया है, जिसमें 2050 करोड़ रुपए से अधिक रुपए बनाने में खर्च हुए है। या योजना प्रभावशाली है और 700 से अधिक ग्रामीण बस्तियों को और तीन कस्बों के लगभग ढाई लाख घरों को साफ पीने योग्य पानी प्राप्त होगा है।
अपने दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नारायणपुर लेफ्ट बैंक नहर विस्तार नवीनीकरण और उसका आधुनिकरण परियोजना का भी उद्घाटन करेंगे। आपको बता दें 10000 क्यूसेक की क्षमता वाले इस परियोजना में 4:30 लाख हेक्टेयर कमान खेत की सिंचाई की जा सकती है। यह योजना ग्रामीण क्षेत्र के छोटे और बड़े किसानों लाभान्वित करता है। यह 3 जिलों कलबुर्गी, याडगिर और विजयपुर के 560 गांवों के तीन लाख से अधिक किसान लाभ पहुंचाने वाली योजना है। सरकार ने इस योजना में 4700 करोड रुपए खर्च किए हैं।
2,000 करोड़ की लागत से बनने वाले राजमार्ग की नींव रखेंगे
सूरत- चेन्नई एक्सप्रेसवे छह राज्यों- गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु से होकर गुजरेगा। इस राष्ट्रीय राजमार्ग-150सी के 65.5 किलोमीटर खंड की आधारशिला PM Modi रखेंगे। 6 लेन की ग्रीन फील्ड सड़क परियोजना है, जो सूरत-चेन्नई एक्सप्रेस वे का हिस्सा है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह राष्ट्रीय राजमार्ग छह लेन की होगी। करीब 2000 करोड रुपए इसमें खर्च जा रहा है।
इसके अलावा प्रधानमंत्री द्वारा मुंबई में कई परियोजनाओं का किया जाएगा उद्घाटन आपको बता दें इसके बाद प्रधानमंत्री महाराष्ट्र पहुंचेंगे जहां लगभग 38800 करोड रुपए की कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और उनकी नींव रखेंगे।