टीवीएस जल्द लाएगी दो नई 310cc की बाइक, Ronin पर बेस्ड होगी नई स्क्रैंबलर

टू-व्हीलर निर्माता कंपनी TVS Motors क्वार्टर-लीटर मोटरसाइकिल सेगमेंट में तमाम नए मॉडल्स को लॉन्च करनेवाली है। इसी कड़ी में TVS…

टू-व्हीलर निर्माता कंपनी TVS Motors क्वार्टर-लीटर मोटरसाइकिल सेगमेंट में तमाम नए मॉडल्स को लॉन्च करनेवाली है। इसी कड़ी में TVS MotoSoul के लेटेस्ट नए एडिशन को कंपनी ने फैक्ट्री-कस्टम टीवीएस रोनिन स्क्रैम्बलर का शानदार प्रदर्शित किया था। जिसके बाद से संभावना जताई जा रही थी कि कंपनी भारत में भी अपनी खास रोनिन बेस्ड एक स्क्रैम्बलर बाइक मार्केट में पेश कर सकती है।

Tvs 310 cc bike
मार्केट में आएगी ये बाइक

बता दें कि TVS Motors अपनी अपाचे आरआर 310 पर बेस्ड दो नई मोटरसाइकिलों पर पहले से काम कर रही है। ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी इस साल के आखिरी तक देश में एक नेकेड बाइक Apache RTR 310 को मार्केट में लॉन्च कर सकती है। इसी के साथ कंपनी के एक नई एडवेंचर मोटरसाइकिल पर काम करने की जानकारी मिली है। ये नई मोटरसाइकिल अपाचे आरआर 310 प्लेटफॉर्म पर बेस होगी। इसी पर BMW G310 GS एडवेंचर भी बनाई जाती है।

ये होंगे खास फीचर्स

बता दें कि नई टीवीएस Apache RTR 310 का मार्केट में केटीएम ड्यूक 390 जैसे टॉप मॉडल को काटें की टक्कर देगा। वहीं नई एडवेंचर बाइक रॉयल एनफील्ड बीएमडब्ल्यू जी 310 जीएस और केटीएम एडवेंचर 390 के बीच जबरदस्त टक्कर होगी। आपको बता दें कि इसमें एक 2cc सिंगल-सिलेंडर रिवर्स-इंक्लाइन्ड लिक्विड-कूल्ड इंजन उपलब्ध होगा, जोकि 34PS की पॉवर और 27.3Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है। यही नहीं इसमें ड्यूल चैनल एबीएस भी लोगों के कंफर्ट जोन को बढ़ाने के लिए दिया गया है।

इंजन की खासियत

Ronin पर बेस्ड इस नई मोटरसाइकिल एक सॉफ्ट स्क्रैम्बलर के तौर पर आ सकती है। वहीं इसके गोवा में मोटोसाउल 2023 में बड़े ही शान से प्रदर्शित की गई Ronin SCR से काफी अलग होने की संभावना जताई जा रही है। इसके चंद फीचर्स का जिक्र करें तो टीवीएस रोनिन में एक 225.9cc सिंगल-सिलेंडर इंजन के साथ मुहैया है। इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से कनेक्ट किया गया है। वहीं इसके साथ ही इसका इंजन 7,750rpm पर 20.1bhp और 3,750rpm पर 19.93Nm का शानदार आउटपुट जेनरेट करनी की क्षमता रखता है।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *