पीएम आवास योजना के तहत 84 लाख घरों के निर्माण का लक्ष्य, जानिए इसके लिए आवंटित बजट

पीएम आवास योजना के तहत 84 लाख घरों के निर्माण का लक्ष्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई आवास…

पीएम आवास योजना के तहत 84 लाख घरों के निर्माण का लक्ष्य

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई आवास योजना शहरी और ग्रामीण लोगों को काफी लाभान्वित कर रही है। माना जा रहा है कि इस साल भी आवास योजना के लिए भारी भरकम आवंटन होने की संभावना है, ताकि चुनावी साल में दोनों क्षेत्रों में मंजूर किए गए आवासों को पूरा करके आम नागरिकों को सौंपा जा सके। आवास योजना से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक, आवास योजना में इस बार तकरीबन 40 हजार करोड़ रुपए का आवंटन होने की उम्मीद है। वहीं, अब तक शहरी योजना के लिए 122.69 लाख मकानों को स्वीकृति दी जा चुकी है, तो ग्रामीण क्षेत्रों में ढाई करोड़ घरों को मंजूर किया गया है।

पीएम आवास योजना84 लाख लोगों को आवास देने की योजना

सूत्रों के हवाले से मिली खबरों के मुताबिक सरकार 2024 तक 84 लाख नए घरों का लक्ष्य बना सकती है और इसे पूरा करने के लिए लगभग 40 लाख करोड़ रुपए का आवंटन किए जाने की उम्मीद की जा सकती है। पिछली बार 48 हजार करोड़ रुपए का आवंटन हुआ था। असल में सरकार की ओर से तमाम कोशिशें की जा रही है कि 2024 तक सभी को शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में आवास उपलब्ध हो सके। ऐसे में इस बार बजट आवंटन के साथ काम में और भी गति देखी जा सकती है।

आवास योजना को फिर से बढ़ाया गया आगे

वहीं, पिछले साल इस योजना में बजट आवंटन पर नजर डालें तो इसके लिए कुल 48 हजार करोड़ रुपए आवंटित हुए थे, जिसमें से 28 हजार करोड़ प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) पर और 20 हजार करोड़ रुपए प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लिए रखा गया था। वहीं अब दोनों चरणों को फिर से आगे बढ़ाया गया है। इसके पीछे वजह की मानें तो स्वीकृत आवासों के लिए निर्धारित समय सीमा तक काम अभी भी पूरा नहीं किया जा सका है, जबकि पूर्व के अनुमान से कहीं अधिक आवास बनाए भी जा चुके हैं। आपको मालूम होगा कि प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना अगस्त 2022 तक पूरा किया जाना तय किया था, लेकिन पिछले साल इसकी समय सीमा को बढ़ाकर 31 दिसंबर 2024 तक कर दी गई है।

Related post

Заказать эвакуатор недорого – надежная транспортировка в любую точку

Доставка авто эвакуатором за пределы города – оперативно и надежно Любой автомобилист хотя бы однажды оказывался в положении, когда машина внезапно…

Save Time Crafting with a Cover Letter Generator

Industry Tools in a Cover Letter Generator A cover letter is often the first impression you make on a hiring manager.…

Investigate Premier Options Within a Cover Letter Generator Summary…

Equip New Grads with a Cover Letter Generator Winning Bundle Creating an exceptional cover letter in the current job landscape can…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *