पुणे में गूगल ऑफिस को मिली बम की धमकी, हैदराबाद से फोन करने वाला गिरफ्तार

महाराष्ट्र के मुंबई में स्थित गूगल ऑफिस में धमकी भरा कॉल किया गया था, जिसमें फोन करने वाले ने धमकी…

महाराष्ट्र के मुंबई में स्थित गूगल ऑफिस में धमकी भरा कॉल किया गया था, जिसमें फोन करने वाले ने धमकी देते हुए कहा था कि भारत के पुणे में गूगल के ऑफिस में बम लगाया गया है। इस तरह की कॉल मिलते ही गूगल के अधिकारियों ने तुरंत पुलिस को इस धमकी भरे कॉल की जानकारी दी।

मिली जानकारी के अनुसार धमकी देने वाले ने अपना नाम बताते हुए कहा कि मैं पनायम शिवानंद बोल रहा हूं और साथ में यह भी कहा कि वो हैदराबाद में रहता है। आपको बता दें कि कॉलर ने एक लैंडलाइन नंबर पर कॉल किया था। पुलिस ने इस मामले से जुड़ी सारी जानकारी पुणे पुलिस को दे दी है, जिससे वह भी जांच कर सके।

फोन करने वाला हैदराबाद से गिरफ्तार

प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक पुलिस को कार्यालय से कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। इस बीच कॉलर को हैदराबाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मुंबई पुलिस की एक टीम भी तेलंगाना में है और कॉल करने वाले को मुंबई लाने की तैयारी की जा चुकी है। अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि कॉल करने के पीछे व्यक्ति का मकसद क्या था। पुलिस ने कॉलर के खिलाफ आईपीसी की धारा 505 (1) (बी) और 506 (2) के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है।

Related post

मुंबई के बांद्रा स्थित सचिन तेंदुलकर के घर के बाहर हंगामा,जानें क्या है पूरा मामला

मुंबई के बांद्रा स्थित सचिन तेंदुलकर के घर के…

मुंबई के बांद्रा स्थित सचिन तेंदुलकर के घर के बाहर हंगामा, जानें क्या है पूरा मामला मुंबई के बांद्रा स्थित सचिन…
जयपुर एक्सप्रेस में फायरिंग, एक ASI और तीन यात्रियों की चलती ट्रेन में मौत

जयपुर एक्सप्रेस में फायरिंग, एक ASI और तीन यात्रियों…

गुजरात से महाराष्ट्र जा रही जयपुर एक्सप्रेस में सोमवार सुबह को फायरिंग की घटना सामने आई है। चलती ट्रेन में फायरिंग…
महाराष्ट्र मैं भीषण हादसा, बारिश के कारण स्लीप हुई बस और लगी आग, 25 यात्रियों की दर्दनाक मौत

महाराष्ट्र मैं भीषण हादसा, बारिश के कारण स्लीप हुई…

महाराष्ट्र के बुलढाणा में एक भयंकर हादसा हुआ है। यहां एक बस में 25 यात्रियों की जिंदा जल कर मौत हुई…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *