मथुरा वासियों ने प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी को अपने खून से लिखा पत्र, आइये जानते है इसके पीछे की वजह –

खून से लिखा पत्र:-उत्तर प्रदेश में मथुरा में बांके बिहारी कॉरिडोर का प्रस्ताव पारित होने के बाद वहां पर लोगों…

खून से लिखा पत्र:-उत्तर प्रदेश में मथुरा में बांके बिहारी कॉरिडोर का प्रस्ताव पारित होने के बाद वहां पर लोगों का बड़ा समूह इसका विरोध कर रहा है। विरोध के चलते वहां के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपने खून से एक पत्र लिखा। प्रदर्शनकारियों ने कहा की प्रस्तावित विकास अनावश्यक है और यह विकास उनके पुस्तैनी मकानों तो तोड़ देगा जिसमें कि वे कई सालों से रहते आ रहे हैं और उनकी आजीविका को भी प्रभावित करेगा क्योंकि वहां पर फूल माला आदि सामग्री बेचकर वे अपना जीविकोपार्जन करते थे।

खून से लिखा पत्र
खून से लिखा पत्र

इसके अलावा इस विकास से क्षेत्र का विरासत मूल्य खत्म हो जायेगा। प्रस्तावित कॉरिडोर के लिए लगभग 300 घरों और दुकानों को तोड़ दिया जाना है । बांके बिहारी बाजार संघ के अध्यक्ष अमित गौतम ने कहा की गलियारे के प्रस्तावित विकास के विरोध मे आस पास की लगभग 300 से ज्यादा दुकाने बंद रही।

बांके बिहारी बाजार संघ के अध्यक्ष ने क्या कहा आइए जानते हैं. .
खून से लिखा पत्र
खून से लिखा पत्र

उन्होंने आगे कहा की हमने इस विकास के विरोध मे PM और CM को अपने खून से चिट्ठी लिखी। इस चिट्ठी मे लिखा है की विकास के त्रुटिपुर्ण योजना के नाम पर क्षेत्र को बर्बाद न होने दिया जाए। उन्होंने आगे कहा की यदि सरकार इस योजना को वापस नही लेती तो विरोध और भी तेज होगा।

उल्लेखनीय है की प्रस्तावित कॉरिडोर के निर्माण के लिए 8 सदस्य की एक समिति बनाई गयी थी जिसने इस महीने की सुरुआत मे इलाहाबाद उच्च न्यायालय के आदेश पर एक सर्वेक्षण पूरा किया।

 

मथुरा वासियों के विरोध पर सरकार का रुख. ..

आपको बताते चले की अभी तक सरकार की ओर से ऐसा कोई निर्णय नही आया है जिससे की यह साबित हो सके की सरकार इस विरोध पर क्या विचार कर रही है फिलहाल मथुरवासी और खासकर अमित गौतम जो की बांके बिहारी बाजार संघ के अध्यक्ष है, उनकी ओर से यह बयां आया है की अगर सरकार जल्द की निर्णय नही लेती तो विरोध प्रदर्शन को और भी तेज कर दिया जायेगा

 

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *