- ख़बरें
- February 26, 2023
- No Comment
- 1 minute read
राखी सावंत के समर्थन में उतरीं एक्ट्रेस कश्मीरा शाह, बोलीं- आदिल की वो…
ड्रामा क्वीन राखी सावंत की जिंदगी में एक बाद एक मुसीबत दस्तक दे रही है। वहीं अब राखी के पक्ष…
ड्रामा क्वीन राखी सावंत की जिंदगी में एक बाद एक मुसीबत दस्तक दे रही है। वहीं अब राखी के पक्ष में कुछ सितारे भी आगे बढ़ रहे हैं। उन्हीं में से एक अभिनेत्री कश्मीरा शाह का नाम भी दर्ज हो गया है। एक्ट्रेस कश्मीरा शाह कॉमेडी की दुनिया से अपनी पहचान बनाने वाले कृष्णा अभिषेक की पत्नी है। हाल ही में यह खूबसूरत कपल कैमरे के सामने लिपलॉक करने के चलते विवादों में आ गया था। इसी दौरान कश्मीरा शाह ने राखी सावंत को सपोर्ट करते हुए नजर आईं थी। गौरतलब है कि राखी का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमे वो राखी के पति आदिल को बैंड बजाने की चेतावनी देती नजर आ रही हैं।
राखी पिछले कुछ महीनों से सुर्खियों में है। अभिनेत्री का उनके पति आदिल खान के साथ मतभेद चल रहा है। आदिल पर यौन शोषण और मारपीट के गंभीर लगाए गए हैं। इसी के चलते आदिल मौजूदा समय में पुलिस हिरासत में है। राखी न्याय पाने के लिए कोर्ट के इर्द-गिर्द घूमती नजर आ रही है। वहीं अब अभिनेत्री के सपोर्ट में कई सितारे उतर आए हैं। पहले शर्लिन चोपड़ा ने राखी का समर्थन किया था। इसी कड़ी में कश्मीरा शाह का नाम भी दर्ज है। हाल में ही कश्मीरा शाह ने एक पार्टी में शिरकत करते नजर आई हैं। अभिनेत्री के समर्थन में उनके पति कृष्णा अभिषेक भी शामिल थे।
राखी के सपोर्ट में कश्मीरा ने ये कहा
कैमरापर्सन के सामने पोज देते हुए कश्मीरा ने राखी सावंत के निजी मामले पर अपनी राय दी है। कश्मीरा का कहना था कि वो राखी की मां के निधन पर शोक सभा में शामिल नहीं हो सकी, क्योंकि उस दौरान वो अमेरिका में थी। लेकिन वो अब राखी का बढ़-चढ़कर सपोर्ट कर रही है। उन्होंने कहा कि वो आदिल की बैंड बजा देगी। उसकी आखिर हिम्मत भी कैसे हुई, राखी के साथ इस कदर अन्याय करने की।