- ख़बरें
- February 4, 2023
- No Comment
- 1 minute read
लोक-संस्कृति की झलक दिखेगी जम्मू-कश्मीर में पहली बार आयोजित सरस मेले में।
जम्मू-कश्मीर मे पहली बार दिखेगी लोक-संस्कृति की झलक। 4फरवरी से 14 फरवरी तक पहला सरस मेला 2023 जम्मू के बाग-ए-बहू…
जम्मू-कश्मीर मे पहली बार दिखेगी लोक-संस्कृति की झलक। 4फरवरी से 14 फरवरी तक पहला सरस मेला 2023 जम्मू के बाग-ए-बहू मे आयोजित किया जाएगा। दरअसल यह केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर का अपना पहला मेला है जिसमे देशभर से तकरीबन 25 राज्यो के प्रतिनिधि शामिल होंगे और अपने राज्य की कला, संस्कृति एवं खान-पान को प्रदर्शित करेंगे। यह मेले का आयोजन जेकेआरएलएम और पर्यटन विभाग के सहयोग से किया जा रहा है।
इस सरस मेले की शुरुआत एक्युप्लेक्स म्युजिकल वोटर फाउन्टेन के साथ ओपन ऐर सिनेमा से की जाएगी। इस दौरान दिखाए जाने वाले सिनेमा मे क्षेत्रीय भाषा डोगरी को प्राथमिकता दी जाएगी। लेकिन खास बात यह है कि लोगो को ओपन ऐर सिनेमा के माध्यम से पहली बार खुले मे बडी स्क्रीन पर फिल्म देखने का अवसर मिलेगा। जिसके लिए प्रति व्यक्ति 100 रुपये की टिकट रखी गई है। इस टिकट को एक एप्प के माध्यम से भी खरीद सकते है और काउंटर पर भी टिकट का इंतजाम किया गया है। इसके अलावा इस मेले में 75 स्टोल भी है जिसमे 25 राज्यो द्वारा अपने राज्य की संस्कृति को प्रदर्शित करेगे।
इस मेले का उद्देश्य पर्यटन गतिविधियां बढाना, स्थानीय स्टार्टअप एवं फिल्म निर्माता और बॉलीवुड के लिए शूटिंग स्थलो का नया मौका मिलेगा और इसके अतिरिक्त स्थानीय व्यंजन के माध्यम से जम्मू के स्वाद को देश के कोने कोने तक पहुंचाया जाएगा।
इस मेले के आयोजन से ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओ को भी अपने उत्पादो को प्रस्तुत करने का एक मंच मिलेगा। जिसके माध्यम से आय अर्जित करके महिलाए आत्मनिर्भर बन सके।
इस मेले में बच्चो को पुराने जमाने की कहानियो और मनोरंजन से भी वाकिफ कराया जाएगा। मटके बनाने से लेकर ब्लॉक निर्माण करना पेंटिंग बनाना और हार बनाने जैसी कई प्रकार की कलात्मक चीजे भी बनाना सीखाया जाएगा।