सतीश कौशिक के आखिरी कॉमेडी शो का ट्रेलर इस OTT पर रिलीज, यूजर्स बोले- जाते-जाते भी मुस्कान दे गए

मशहूर अभिनेता सतीश कौशिक का हाल में ही निधन हुआ है। वहीं डिज्नी प्लस हॉटस्टार का नया शो ‘पॉप कौन’…

मशहूर अभिनेता सतीश कौशिक का हाल में ही निधन हुआ है। वहीं डिज्नी प्लस हॉटस्टार का नया शो ‘पॉप कौन’ का ट्रेलर बीते शुक्रवार को रिलीज किया गया है। ऐसा माना जा रहा है कि अभिनेता सतीश कौशिक को श्रद्धांजलि देने के लिए इसे रिलीज किया गया है।

सतीश कौशिक ने कई हिंदी फिल्में की है, जिसमें ज्यादातर किरदार उन्होंने कॉमिक किए हैं। अभिनेता के अचानक से चले जाने से पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। इसी बीच डिज्नी प्लस हॉटस्टार के नए शो ‘पॉप कौन’ का ट्रेलर बीते शुक्रवार को अभिनेता को श्रद्धांजलि के तौर पर रिलीज किया गया है। इस कॉमेडी सीरीज में कई दिग्गज अभिनेता नजर आएंगे, जिनमें कुणाल खेमू से लेकर जॉनी लीवर, राजपाल यादव के अलावा और भी कॉमेडी के जाने वाले लिए मशहूर एक्टर शामिल हैं।

Pop Kaun?

सतीश कौशिक का नया शो कॉमेडी बेस है। वहीं, इसमें सतीश कौशिक कॉमेडी करते हुए नजर आ रहे हैं। गौरतलब है कि ये शो कुणाल खेमू के कैरेक्टर पर आधारित है। इस शो में ये पता लगाने की तमाम कोशिश की जा रही है कि कुणाल खेमू के कैरेक्टर के पिता आखिर कौन हैं? वहीं शो में जॉनी लीवर, राजपाल यादव और सतीश कौशिक के अलावा और भी तमाम अभिनेता खेमू के पिता की भूमिका बखूबी रूप से निभाते नजर आ रहे हैं।

कृति सैनन की बहन नुपूर दिखेंगी

वहीं इस शो में जानी-मानी अभिनेत्री कृति सेनन की बहन नुपूर सेनन भी नजर आएंगी। वो इस सीरीज में कुणाल खेमू की लव इंटरेस्ट के रूप में नजर आएंगी। फरहाद सांझी के जरिए निर्देशित ये शो 17 मार्च को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा। वहीं कुणाल खेमू ने अपने इंस्टाग्राम पर उसका ट्रेलर को कैप्शन के साथ शेयर करते हुए लिखा, ‘कॉमेडी के महान अभिनेता सतीश कौशिक जी को सलाम, जिन्होंने अपने काम के बदौलत हमें सालों तक हंसाया।

फैंस ने लुटाया प्यार

हालांकि जैसे ही इस सीरीज का ट्रेलर रिलीज किया गया। फैंस को सतीश कौशिक की याद सताने लगी। यही वजह है कि ट्रेलर पर फैंस ने जमकर प्यार बरसाया। एक यूजर्स का लिखना था- वो वास्तव में सतीश कौशिक सर को याद करते हैं। वह असल में लेजेंडरी थे। उन्होंने हाल में भी हमारे चेहरे पर मुस्कान और ढेर सारी हंसी छोड़ने की तमाम कोशिश की। जबकि उन्होंने अपनी विदाई ले ली, बेहद प्यार। वहीं एक अन्य फैंस का लिखना था, ‘आखिरकार शानदार कॉमेडियन्स के साथ एक और कॉमेडी फिल्म आपको हमेशा याद करेंगे सतीश जी।’

Related post

सतीश कौशिक मौत मामले में बड़ा खुलासा: पुलिस को मिली संदिग्ध दवा, फार्म हाउस का मालिक फरार

सतीश कौशिक मौत मामले में बड़ा खुलासा: पुलिस को…

दिल्ली पुलिस की टीम ने एक्टर-डायरेक्टर सतीश कौशिक की अचानक हुई मौत को लेकर फार्म हाउस की जांच की तो कुछ…
दिग्गज अभिनेता सतीश कौशिक का 66 साल की उम्र में निधन, अनुपम खेर ने लिखी ये बातें

दिग्गज अभिनेता सतीश कौशिक का 66 साल की उम्र…

प्रसिद्ध अभिनेता और निर्देशक सतीश कौशिक का बुधवार को 66 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। अनुपम खेर ने…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *