- Blog
- January 3, 2023
- No Comment
- 1 minute read
100 करोड़ में बिकी फिल्म सूर्या 42 की हिंदी राइट्स, बना दिए कई सारे रिकॉर्ड
100 करोड़ में बिकी फिल्म सूर्या 42 की हिंदी राइट्स, बना दिए कई सारे रिकॉर्ड 100 करोड़ में बिकी…
100 करोड़ में बिकी फिल्म सूर्या 42 की हिंदी राइट्स, बना दिए कई सारे रिकॉर्ड
100 करोड़ में बिकी फिल्म सूर्या- सूर्यम, वीरम, वेदालम और सिरूथई जैसी बेहतरीन फिल्में देने के बाद साउथ इंडस्ट्री के निर्देशक सिवा इस समय तमिल सुपरस्टार सूर्या के साथ काम कर रहे हैं।
तमिल सुपरस्टार सूर्या की इस फिल्म का नाम सूर्या 42 बताया जा रहा है। मेकर्स ने इस फिल्म की घोषणा पिछले साल सितंबर में ही कर दी थी। यह फिल्म सूर्या की पैनइंडिया फिल्म होगी जिसमें उनके साथ को को एक्ट्रेस के रूप में दिशा पटानी नजर आएंगी।
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो तमिल सुपरस्टार सूर्या की यह फिल्म पुनर्जन्म कथा पर आधारित है जिसमें जमकर एक्शन का तड़का लगाया जाएगा। इसी बीच एक बार फिर इस फिल्म ने सुर्खियां बटोरनी शुरू कर दी है। दर् असल रिलीज होने से पहले ही फिल्म ने एक भारी-भरकम रिकार्ड बनाया है।
आपको बता दें कि इस फिल्म की हिंदी राइट्स को पेन स्टूडियोज के मालिक जयंतीलाल गड़ा ने खरीद लिया है जिसके बदले में उन्होंने 100 करोड़ की बड़ी रकम चुकाई है। 100 करोड़ में हिंदी राइट्स बिकने के बाद ही फिल्म ने नया रिकॉर्ड बना दिया है।
हिंदी राइट्स को सबसे ज्यादा कीमत में बेचने वाली तमिल फिल्म बन गई है,
Surya 42 –
100 करोड़ में बिकी फिल्म सूर्या- मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो तमिल सुपरस्टार सूर्या की आने वाली फिल्म सूर्या 42 के हिंदी राइट्स की डील 100 करोड़ रुपए में हुई है इसी के साथ यह कीमत तमिल फिल्म इंडस्ट्री में किसी फिल्म के लिए चुकाई गई सबसे भारी कीमत है। साउथ इंडस्ट्री के निर्देशक सिवा के डायरेक्शन में बनने वाली एक फिल्म लगभग 200 करोड़ के बजट में बनाई जा रही है।
अपने एक्शन पीरियड को लेकर फिल्म काफी दिनों से काफी चर्चा में है। बताया जा रहा है कि तमिल सुपरस्टार सूर्या इसमें 5 किरदारों में नजर आ सकते हैं। इस फिल्म में तमिल सुपरस्टार सूर्या के साथ दिशा पटानी लीड रोल में नजर आएंगे।
फिल्म पुनर्जन्म की कथा पर आधारित होगी जिसे आज की घटनाओं और हजारों साल पुरानी घटनाओं के इर्द-गिर्द दिखाया जाएगा। इस फिल्म को लेकर सूर्या के फैंस और दर्शकों को काफी उम्मीदें हैं अब देखना यह है कि आखिर यह फिल्म उनकी आशाओं पर कितना खरा उतरेगी।
इससे पहले 140 करोड़ में बिके थे RRR के अधिकार –
100 करोड़ में बिकी फिल्म सूर्या- पेन स्टूडियोज के मालिक जयंतीलाल गड़ा इससे पहले भी कई सारी तमिल फिल्में खरीद चुके हैं। इन फिल्मों में विक्रम आरआरआर और PS1 शामिल हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पहले स्टूडियोज के मालिक जयंतीलाल गड़ा ने साउथ इंडस्ट्री के जाने-माने निर्देशक एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी जूनियर एनटीआर और रामचरण की फिल्म RRR के हिंदी राइट्स 140 करोड़ रुपए में खरीदे थे जिसके बाद फिल्म ने अपने हिंदी पट्टी में अच्छी खासी कमाई भी की थी।
लेकिन अब एक बार फिर जयंतीलाल गड़ा ने फिल्म सूर्या 42 के हिंदी अधिकार खरीद लिए हैं जिसके बदले में उन्होंने 100 करोड़ रुपए की कीमत चुकाई है। 100 करोड़ में बिकी फिल्म सूर्या