कोरोना के महाराष्ट्र में 198 नए मरीज, यूपी-दिल्ली में भी बढ़ रहे मामले, जानें इन राज्यों की स्थिति

दिल्ली में एक बार फिर कोरोना का खतरा बढ़ गया है। दिल्ली में गुरुवार को ही कोरोना के 117 नए…

दिल्ली में एक बार फिर कोरोना का खतरा बढ़ गया है। दिल्ली में गुरुवार को ही कोरोना के 117 नए मामले सामने आए। इसी तरह दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में भी कोरोना के मामले दहाई अंक में पहुंच गए हैं। जबकि महाराष्ट्र में 198 नए मामले सामने आए हैं। हालांकि, अभी तक कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई है, लेकिन स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने लोगों को सावधान रहने की सलाह दी है।

Corona cases

लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए डॉक्टरों को एक बार फिर प्रभावित लोगों के संपर्क में नहीं आने की सलाह दी जा रही है। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार को दिल्ली में कुल 117 नए मामलों की पुष्टि हुई है। पिछले पांच महीनों में ऐसा पहली बार हुआ है कि कोरोना के मामलों की संख्या 100 के पार पहुंच गई है। गनीमत यह है कि अभी तक कोविड से किसी की मौत की खबर नहीं आई है।

इससे पहले पिछले साल अक्टूबर माह में एक दिन में कोरोना के 116 मामले सामने आए थे। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में फिलहाल कोरोना के कुल 346 सक्रिय मामले हैं, जिनमें से 17 मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाकी मरीजों को उनके घरों में ही आइसोलेट कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, गुरुवार को कुल 2,362 मरीजों की जांच की गई। जिनमें से पॉजिटिव केस की संख्या 4.95 फीसदी है।

9 मार्च के बाद मामले बढ़े

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, 9 मार्च के बाद से दिल्ली एनसीआर में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हुई है। पहले इक्का-दुक्का मामले थे। वहीं दूसरी ओर 10 मार्च को अचानक ऐसे मामले 100 के आंकड़े को पार कर गए और आश्चर्यजनक रूप से एक हफ्ते के अंदर ऐसे मामले 100 के आंकड़े को पार कर गए। मैक्स हेल्थकेयर मेडिकल के निदेशक डॉ. संदीप बुद्धिराजा के मुताबिक जो मामले सामने आ रहे हैं, उनकी जीनोम सीक्वेंसिंग की जा चुकी है। पता चला है कि इस समय सामने आ रहे ज्यादातर मामले कोरोना के XBB 1.16 (Omicron वेरिएंट) के हैं।

कोविड से मौत के मामले नहीं

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार को यहां कोविड संक्रमण के 198 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में अब कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 81,40,677 हो गई है। हालांकि, कोविड से मौत का एक भी नया मामला सामने नहीं आया है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार नए मामले सामने आने से एक दिन में 229 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं। इन मरीजों के स्वस्थ होने के बाद अब राज्य में कुल सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 1,617 हो गई है।

Related post

कोरोना से पीड़ित दर्दी के शरीर में देखे गए अजीब बदलाव, जानकार कांप उठेंगे आप

कोरोना से पीड़ित दर्दी के शरीर में देखे गए…

कोरोनावायरस ने विश्व भर के देशों में हाहाकार मचा दिया था। हालांकि अब कोरोनावायरस के केस बेहद कम हो चुके हैं।…
महाराष्ट्र मैं भीषण हादसा, बारिश के कारण स्लीप हुई बस और लगी आग, 25 यात्रियों की दर्दनाक मौत

महाराष्ट्र मैं भीषण हादसा, बारिश के कारण स्लीप हुई…

महाराष्ट्र के बुलढाणा में एक भयंकर हादसा हुआ है। यहां एक बस में 25 यात्रियों की जिंदा जल कर मौत हुई…
7 की मौत, 30 से ज्यादा घायल, महाराष्ट्र के इस जिले में आंधी और बारिश ने बरपाया कहर

7 की मौत, 30 से ज्यादा घायल, महाराष्ट्र के…

महाराष्ट्र के अकोला जिले में तूफानी हवाओं और बारिश की वजह से कई लोगों की जान चली गई है। आपको बता…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *