24 फरवरी को ‘नमो किसान सम्मान दिवस’ मनाना तय, BJP की तरफ से कोने-कोने में होंगे कार्यक्रम

24 फरवरी को ‘नमो किसान सम्मान दिवस’ मनाना तय, BJP की तरफ से कोने-कोने में होंगे कार्यक्रम किसानों को सम्मान…

24 फरवरी को ‘नमो किसान सम्मान दिवस’ मनाना तय, BJP की तरफ से कोने-कोने में होंगे कार्यक्रम

किसानों को सम्मान देने के लिए देश के लगभग हरेक जिलों में 24 फरवरी को ‘नमो किसान सम्मान दिवस’ मनाया जाना तय हुआ है। इसकी जानकारी मीडिया प्रभारी मनोज यादव ने दी। 24 फरवरी को देश के हरेक जिलों में ‘नमो किसान सम्मान दिवस’ मनाने की योजना है। आपको मालूम होगा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के पूरे चार साल पूरे होने के उपलक्ष्य में भाजपा किसान मोर्चा के जरिए देश के हरेक जिलों में ये खास कार्यक्रम आयोजित होना तय हुआ है।

मनोज यादव ने बताया कि भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष और सांसद राजकुमार चाहर की अगुवाई में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के चार साल पूरे होने के अवसर पर 24 फरवरी को ‘नमो किसान सम्मान दिवस’ मनाने की योजना है। वहीं, देशभर के प्रत्येक जिलों में ये सम्मान दिवस मनाया जाएगा। देश के तमाम जिलों में आयोजित किसान सम्मेलनों में बीजेपी के नेता अपने कार्यकर्ताओं और किसान भाईयों से सीधा संवाद भी करेंगे। बीजेपी देश के किसानों के हित में चलाई जाने वाली इस योजना के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति विशेष तौर पर आभार और धन्यवाद भी व्यक्त करेंगे।

चार साल पहले 2019 में हुई थी शुरुआत

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का शुभारंभ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2019 में 24 फरवरी को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में की थी। इस योजना के तहत देश के 11 करोड़ किसानों के खातों में 2-2 हजार रुपए के तीन किस्तों में 6000 रुपए भेजे जाने की योजना संचालित की जा रही है।

अमित शाह की अगुवाई में होगा कार्यक्रम

वहीं इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 25 फरवरी को बिहार की यात्रा पर होंगे। इस खास मौके पर वो फ्रीडम फाइटर सहजानंद सरस्वती की जयंती पर आयोजित होने वाली किसान और मजदूर समागम को भी संबोधित करेंगे। अमित शाह की बिहार यात्रा ऐसे समय में हो रही है, जब पिछले दिनों राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव का महागठबंधन में बढ़ते कद से खफा होकर उपेंद्र कुशवाहा ने जनता दल यूनाइटेड से अपना इस्तीफा दे दिया। उन्होंने’ राष्ट्रीय लोकतांत्रिक जनता दल’ नामक नए दल के गठन करने के बारे में भी घोषणा की है।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *