Video: ओडिशा ट्रेन हादसे के 51 घंटे बाद पटरी पार की पहली ट्रेन, रेल मंत्री ने हाथ जोड़कर की प्रार्थना

ओडिशा के बालासोर में आपदा प्रभावित ट्रैक से पहली ट्रेन हादसे के 51 घंटे के बाद रविवार रात गुजरी। इस…

ओडिशा के बालासोर में आपदा प्रभावित ट्रैक से पहली ट्रेन हादसे के 51 घंटे के बाद रविवार रात गुजरी। इस मौके पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ट्रैक पर मौजूद रहे। जब ट्रेन गुजरी तो उन्होंने हाथ जोड़कर प्रार्थना की और ट्रेन को विदा किया। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने वंदे मातरम और भारत माता की जय के भी नारे लगाए। शुक्रवार और 2 जून को इस ट्रैक पर भयानक हादसा हुआ था, जिसमें भारी नुकसान हुआ था।

इस मौके पर रेल मंत्री ने ट्वीट कर बताया कि क्षतिग्रस्त डाउन लाइन की मरम्मत कर दी गई है और पहली ट्रेन रवाना हो गई है। उन्होंने ट्वीट किया- क्षतिग्रस्त डाउन लाइन पूरी तरह ठीक हो गई है। खंड से पहली ट्रेन रवाना हुई। इसके कुछ देर बाद उन्होंने ट्वीट करके बताया कि अप-लाइन पर भी ट्रेन आवाजाही शुरू हो गई है।

पहली ट्रेन पटरी से गुजरी। इसका वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में रेल मंत्री ट्रैक के पास नजर आ रहे हैं। ट्रेन रेलवे ट्रैक से गुजरती रही, तब रेल मंत्री हाथ जोड़कर खड़े थे। इस वीडियो को रेल मंत्री ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है।

सीबीआई जांच की सिफारिश

बता दें, बालासोर में बहानगारेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार शाम करीब सात बजे कोरोमंडल एक्सप्रेस मुख्य लाइन के बजाय लूप लाइन में प्रवेश करने के बाद वहां खड़ी एक मालगाड़ी से टकरा गई थी। ठीक इसी के साथ बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन भी इसकी चपेट में आ गई। इस हादसे में करीब 280 लोगों की मौत हो गई, जबकि 1000 से अधिक लोग घायल हो गए। घटना को लेकर कई तरह की खामियां समाने आ रही है। मामले की निष्पक्ष जांच के लिए सीबीआई से इन्वेस्टिगेट करने की सिफारिश की गई है।

Related post

बालासोर ट्रेन हादसे के तीन आरोपी न्यायिक हिरासत में भेजे गए, CBI की खत्म हुई थी हिरासत अवधि

बालासोर ट्रेन हादसे के तीन आरोपी न्यायिक हिरासत में…

गत 2 जून को ओडिशा में हुई ट्रेन दुर्घटना में 293 लोगों की मृत्यु हुई थी, जबकि 1200 से ज्यादा लोग…
अंतरराष्ट्रीय योग दिवसः PM मोदी ने अमेरिका से दिया संदेश, कहा- योग एक विचार, जिसे पूरी दुनिया ने अपनाया

अंतरराष्ट्रीय योग दिवसः PM मोदी ने अमेरिका से दिया…

आज 9वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। इस बार योग दिवस की थीम वसुधैव कुटुंबकम है। इसके तहत दिल्ली…
बालाशोर में एक बड़ा हादसा टला, बालासोर रेलवे स्टेशन के पास खड़ी एक मालगाड़ी में लगी आग

बालाशोर में एक बड़ा हादसा टला, बालासोर रेलवे स्टेशन…

ओडिशा के बालासोर रेलवे स्टेशन के पास रुपसा स्टेशन एक मालगाड़ी में आग लग गई। हालांकि समय रहते आग पर काबू…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *