- Blog
- January 15, 2023
- No Comment
- 1 minute read
8वीं वंदेभारत एक्सप्रेस को पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी।
8वीं वंदेभारत एक्सप्रेस को पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी। 8वीं वंदेभारत एक्सप्रेस- पीएम मोदी ने रविवार को तेलंगाना के…
8वीं वंदेभारत एक्सप्रेस को पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी।
8वीं वंदेभारत एक्सप्रेस- पीएम मोदी ने रविवार को तेलंगाना के सिकंदराबाद से आंध्रप्रदेश के विशाखापट्टनम को जोडने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन को वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साथ ही पीएम ने कहा कि, इससे इज ओफ लिविंग बढेगी और पर्यटन को बढावा मिलेगा साथ ही देश की अर्थ-व्यवस्था को भी लाभ होगा।
यह ट्रेन दो तेलुगु भाषी राज्यो को जोड़ने वाली देश की आठवी वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन को पीएम ने दोनो राज्यो के लिए उपहार बताया। इससे यात्रा समय काफी कम हो जाएगा। पीएम ने वंदेभारत एक्सप्रेस को उस भारत का प्रतिक कहा जो गुलामी की मानसिकता से बाहर निकलकर आत्मनिर्भरता की तरफ बढ रहा है।
अब तक देश की 7 वंदेभारत एक्सप्रेस 23 लाख किलोमीटर का सफर कर चुकी है जो पृथ्वी के 58 चक्कर लगाने के बराबर है। इसमे 40 लाख से अधिक यात्री यात्रा कर चुके है। इससे उनका काफी समय बचता है।
पीएम मोदी ने आंध्रप्रदेश और तेलंगाना में पिछले आठ सालो में रेल्वे के क्षेत्र में आए बदलाव की जानकारी देते हुए कहा कि, तेलंगाना मे रेल्वे का बजट अब 250 करोड से बढकर 3 हजार करोड तक पहुंच चुका है। 325 किलोमीटर की रेल लाइन पूरी की गई है। 225 किलोमीटर मल्टीट्रेकिंग का काम पूरा किया गया है। आंध्रप्रदेश मे 2014 के मुकाबले कई गुना तेजी से रेल लाइन बिछाई जा रही है। 350 किलोमीटर नई रेल लाइन और 800 किलोमीटर मल्टीट्रेकिंग का काम पूरा किया गया है। बिजलीकरण का काम 60 किलोमीटर प्रतिवर्ष से बढ़कर अब 220 किलोमीटर से ज्यादा हो गया है। तो रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि, स्वदेश मे निर्मित वंदे भारत एक्सप्रेस विश्वस्तरीय रेलगाडी है। तो केन्द्रीय पर्यटन मंत्री जी.किशन रेड्डी ने कहा , वंदेभारत एक्सप्रेस से इस क्षेत्र के पर्यटन को बढावा मिलेगा।
वंदेभारत ट्रेन सप्ताह में 6 दिन चलाई जाएगी और ट्रेन की नियमित सेवाएं उद्घाटन के दूसरे दिन यानी 16 जनवरी से शुरु होगी, जिसके लिए बुकिंग 14 जनवरी से शुरु हो चुकी है।
इस अत्याधुनिक ट्रेन में 14 एसी चेयर कार और 1128 यात्रियों की क्षमता वाले 2 एगसीक्यूटिव एसी चेयर कार कोच है। जबकि इसमे आपातकालीन अलार्म बटन व आपातकालीन टाॅक बैक यूनिट भी प्रदान की गई है , जिसके माध्यम से यात्री आपातकालीन स्थिति मे चालक दल के साथ बात कर सके। सुरक्षा को ध्यान में रखकर सभी कोचो में सीसीटीवी कैमरे लगे है। यह ट्रेन 8 घंटे मे 700 किमी का सफर कर सकती है। जबकि यह ट्रेन सिर्फ 52 सेकंड मे 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड सकती है। इस ट्रेन मे रेल्वे सुरक्षा कवच सिस्टम भी लगा हुआ है।