- राजनीति
- October 4, 2023
- No Comment
- 1 minute read
10 घंटे तक पूछताछ के बाद AAP सांसद संजय सिंह गिरफ्तार, शराब घोटाला मामले में ED ने की कार्रवाई
ED ने AAP सांसद संजय सिंह को किया गिरफ्तार, शराब मामले में पूछताछ के बाद कार्रवाई दिल्ली की शराब नीति…
ED ने AAP सांसद संजय सिंह को किया गिरफ्तार, शराब मामले में पूछताछ के बाद कार्रवाई
दिल्ली की शराब नीति घोटाले के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ा एक्शन लिया है। ईडी ने लंबी पूछताछ के बाद संजय सिंह को अरेस्ट कर लिया है। ईडी की चल रही रेड के बाद बुधवार शाम को आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। बुधवार सुबह से उनके सरकारी निवास पर रेड चल रहा था और शाम 5:15 बजे ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। ईडी ने पिछले दिनों इस मामले में चार्जशीट दाखिल की थी। इसमें संजय सिंह का भी नाम है।
सांसद संजय सिंह के आवास पर ED की छापेमारी पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था- पिछले एक साल से देख रहे हैं कि तथाकथित शराब घोटाले का शोर किया हुआ है लेकिन इनको एक भी पैसा नहीं मिला। करीब 1,000 से अधिक छापे मारे गए और कहीं से भी कोई रिकवरी नहीं हुई। कभी बोलते हैं कि क्लासरूम घोटाला हुआ, बसों की खरीद में घोटाला हुआ इन्होंने हर चीज में जांच करा ली। संजय सिंह के यहां भी कुछ नहीं मिलेगा। अगले साल चुनाव आ रहे हैं और इनको (भाजपा) लग रहा है कि यह हारने वाले हैं तो यह हारते हुए आदमी की हताश कोशिशें नजर आ रही हैं।
मंत्री गोपाल राय ने कहा- हार की बौखलाहट
दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने कहा, “पिछले 15 महीनों से ED, CBI की जांच, छापेमारी चल रही है। मेरे ख्याल से पूरे देश भर में 1,000 से अधिक छापेमारी हो चुकी है। कई लोगों को गिरफ्तार किया गया लेकिन आज तक एक चवन्नी नहीं मिली। यह इस बात का संकेत दे रहा है कि भाजपा और प्रधानमंत्री अगला चुनाव हार रहे हैं। सारी रिपोर्ट इसका संकेत दे रही हैं। हार की बौखलाहट है जिसमें आज संजय सिंह के यहां छापेमारी हो रही है।”
बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने उठाए सवाल
संजय सिंह के घर छापेमारी पर बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा टिकट ब्लैक करते-करते यहां तक कैसे पहुंचे जांच हो रही है। राघव चड्ढा के शादी में करोड़ों रुपए खर्च हुआ है। जबकि उन्होंने दिखाया था कि ढाई से 3 लाख का इनकम है। यह सब पैसा कहां से आ रहा है? जांच होनी चाहिए।
राघव चड्ढा बोले- एक फूटी कौरी नहीं मिली
AAP नेता राघव चड्ढा ने कहा, “पिछले करीब 15 महीनों से भाजपा एक तथाकथित शराब घोटाले की आड़ में हम पर आरोप लगा रही है। पिछले 15 महीनों में 1 हजार जगहों पर ईडी द्वारा छापेमारी कराई गई है। कई अफसर इसमें लगे हुए हैं। 15 महीने बीतने के बाद, लोगों को गिरफ्तार करने के बाद जांच में आज तक किसी एजेंसी को फूटी कौड़ी तक नहीं मिली। अगर कोई घोटाला होता तो न जानें कितनी संपत्ति बरामद होती। ये दिखाता है कि ये राजनीति से प्रेरित है।”
AAP MP Sanjay Singh arrested following the ED raid at his residence in connection with the Delhi excise policy case. pic.twitter.com/tvOxDaOg5b
— ANI (@ANI) October 4, 2023