- मनोरंजन
- December 8, 2023
- No Comment
- 2 minutes read
अभिनेता जूनियर महमूद नहीं रहे, 67 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा; पेट के कैंसर से थे पीड़ित
अभिनेता जूनियर महमूद-70 के दशक के अभिनेता जूनियर महमूद अब हमारे बीच नहीं रहे। कैंसर से संघर्ष कर रहे एक्टर…
अभिनेता जूनियर महमूद-70 के दशक के अभिनेता जूनियर महमूद अब हमारे बीच नहीं रहे। कैंसर से संघर्ष कर रहे एक्टर ने 67 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है।
अपने दौर के मशहूर बाल कलाकारों में शामिल जूनियर मोहम्मद उर्फ नईम सैय्यद की एक्टिंग का काफी बोलबाला था। अब ये इस दुनिया में नहीं रहे। बीते गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात करीब 2:00 बजे मुंबई के खार वाले घर में जूनियर महमूद ने दम तोड़ दिया। 67 साल के जूनियर महमूद पिछले सालों से पेट के कैंसर की गिरफ्त में थे, लेकिन उन्हें कुछ दिन पहले ही इस बीमारी का पता लगा था।
जूनियर महमूद के बेटे हसनेन ने बताया कि 18 दिनों पहले ही उनके पापा के पेट के कैंसर की जानकारी मिली थी। वहीं देश के सबसे बड़े कैंसर अस्पताल टाटा मेमोमरिल अस्पताल के डीन का कहना था कि उनकी जिंदगी के अब महज दो दिन ही रह गए हैं और उन्हें अस्पताल में ही रखना सही नहीं होगा। हालांकि एक्टर अब हमारे बीच नहीं हैं और आज दोपहर को जुम्मे की नमाज के बाद अभिनेता को सुपर्द-ए-खाक किया जाएगा।
अस्पताल से घर आ गए थे एक्टर
इस बीच अस्पताल की डीन का कहना था कि आखिरी दौर में अभिनेता गंभीर हालत में पहुंच चुके थे। वहीं कैंसर के इलाज के दौरान जूनियर महमूद के लिए कीमोथेरेपी बेहद दर्दनाक साबित होगी और इससे अच्छा होगा कि वो आखिरी पलों को अपने करीबियों के बीच बिताए। वहीं आपको बता दें कि बीमार हालत में जूनियर महमूद को जानने और चाहने वालों में करीब 700 लोग उनसे मिलने आए थे, जिनमें जॉनी लीवर, सचिन पिलगांवकर और जितेंद्र जैसी बड़ी हस्ती भी शामिल है।
इस फिल्मों में काम कर चुके थे अभिनेता
जूनियर महमूद ने 60 और 70 दशक में तमाम फिल्में की और उनकी गिनती उस दौर के बड़े कलाकारों के साथ के बतौर बाल कलाकार के रूप में थी। वहीं बाद में बाल कलाकार के रूप में भी इन्होंने ढेरों हिंदी और मराठी फिल्मों में अभिनय किया। इसमें ‘नैनीताल’, ‘संघर्ष’, ‘अनजाने’, ‘हाथी मेरा साथी’, ‘चिंगारी’, ‘गीत गाता चल’ इन फिल्मों के अलावा इन्होंने चंद टीवी शो में भी काम किया था।