- ख़बरें
- January 27, 2023
- No Comment
- 1 minute read
एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस अब जा सकेंगी दुबई, कोर्ट ने नहीं मानी ईडी की दलीलें
एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस को दुबई जाने की इजाजत मिल गई है। गौरतलब है कि दिल्ली की एक कोर्ट ने शुक्रवार…
एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस को दुबई जाने की इजाजत मिल गई है। गौरतलब है कि दिल्ली की एक कोर्ट ने शुक्रवार को उनकी याचिका पर बहस करने के बाद एक्ट्रेस के पक्ष में ये फैसला सुनाया। जैकलीन को अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए 28 से 30 जनवरी तक के लिए दुबई जाना है। वहीं, ईडी ने जैकलीन की याचिका का पूरी तरह से विरोध किया था और अदालत से इसे खारिज करने की दलील दी थी, जिसे कोर्ट ने नहीं माना।
मनी लॉन्ड्रिंग मामले को देखते हुए जैकलीन फर्नांडिस की मुश्किलें अभी भी खत्म होने का नाम नहीं ले रही। कोर्ट में उनकी याचिका पर सुनवाई हुई, जिसमें जैकलिन ने याचिका दायर कर दुबई जाने के लिए परमिशन मांगी थी। इसका ईडी ने कोर्ट में पूरी तरह से विरोध भी किया। ईडी ने कोर्ट के सामने कहा था कि जैकलिन फर्नांडिस ने दोबारा से 28 से 30 जनवरी तक दुबई जाने की परमिशन मांगी है। जैकलिन ने ये याचिका पेप्सीको के एक इवेंट में शिरकत करने के लिए लगाई है, लेकिन इस पर ईडी का कहना था कि उन्हें दुबई जाने की अभी भी परमिशन नहीं दी जानी चाहिए क्योंकि जैकलिन ने वहां पर भी अपराधिक गतिविधि में दोषी पाई गई है। इस दिशा में जांच चल रही है।
पहले भी दुबई जाने के लिए याचिका दायर की थी
ईडी ने कोर्ट के सामने अपना तर्क पेश किया कि मनी लॉन्ड्रिंग केस में जैकलीन फर्नांडिस की भूमिका की जांच अब अहम मोड़ पर पहुंच गई है। इसे ध्यान में रखते हुए उन्हें विदेश जाने की इजाजत नहीं देनी चाहिए। ईडी के तर्कों पर प्रतिक्रिया करते हुए जैकलिन के वकील का कहना था कि कोर्ट के कहने पर उन्होंने मां से मिलने के लिए लगाई दाखिल याचिका को वापस ले लिया था। ईडी के दावे के अनुसार जैकलीन ने पहले भी दुबई में अपनी मां से मिलने की परमिशन मांगी थी, जिसे कोर्ट ने सिरे से खारिज कर दिया था। उसके बाद जैकलीन ने बीते 16 जनवरी को दुबई जाने की परमिशन मांगी और फिर बिना कोई उचित वजह बताएं याचिका को वापस भी ले लिया था।
ऑस्कर पुरस्कार के लिए नामित हुई जैकलीन
जैकलीन फर्नांडिस के वकील ने एक्ट्रेस की दलील में कहा कि उन्हें बखूबी पता है कि जांच महत्वपूर्ण सिरे पर पहुंच गई है, लेकिन अब तक कोर्ट की तरफ से जो भी शर्तें रखी गई है, उसका जैकलिन ने पूरी तरह से पालन किया है। वकील का आगे कहना था कि कल ही जैकलिन ऑस्कर के लिए नामित हुई है। अगर उन्हें दुबई जाने की परमिशन नहीं मिली तो इसका असर ऑस्कर पर भी पड़ेगा। कोर्ट ने अभिनेत्री के पक्ष में फैसला सुनाया लेकिन इस दौरान मीडिया को कोर्टरूम में प्रवेश नहीं करने दिया गया। लिहाजा मीडिया कोर्टरूम से बाहर फैसले के इंतजार में खड़ी रही। कोर्ट के दिए गए फैसले के मुताबिक उन्हें कुछ शर्तों के साथ दुबई जाने की इजाजत दी गई।