अदानी ग्रुप में निवेश करनेवालों के लिए अच्छी खबर, इन शेयरों में रही अधिक तेजी

अदानी ग्रुप में निवेश करनेवालों के लिए अच्छी खबर, इन शेयरों में रही अधिक तेजी अदानी एंटरप्राइजेज के शेयर में…

अदानी ग्रुप में निवेश करनेवालों के लिए अच्छी खबर, इन शेयरों में रही अधिक तेजी

अदानी एंटरप्राइजेज के शेयर में बुधवार को एक बार फिर तेजी देखने को मिली। बीएसई पर 12.11 फीसदी की जोरदार तेजी के साथ अदानी इंटरप्राइजेज का शेयर 1529.00 पर कारोबार कर रहा था, जबकि एनएसई पर इसकी कीमत 1,528.00 रुपये है। इस कंपनी का मार्केट कैप 1.74 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया है।

ग्रुप की एक अन्य कंपनी अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड (अडानी पोर्ट्स एंड एसईजेड) की बात करें तो बीएसई और एनएसई पर शेयर क्रमशः 2.53 प्रतिशत बढ़कर 607.70 और 2.56 प्रतिशत बढ़कर 607.60 पर पहुंच गया। कंपनी का बाजार मूल्य 1.31 लाख करोड़ रुपए हो गया है। अडानी पावर एनएसई और बीएसई पर 153.60 और 153.75 पर सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में लगभग 5 प्रतिशत की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। इसका मार्केट कैप 59.24 हजार करोड़ रुपये है।

अदानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड भी करीब 5 फीसदी ऊपर है। यह सेंसेक्स पर 509.80 और निफ्टी 509.55 पर है। तो मार्केट कैप उसका 80.98 हजार करोड़ रुपए है। इस बीच, बीएसई और एनएसई में अदानी विल्मर 379 पर था। अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड का मार्केट कैप 49,316.30 करोड़ रुपए है।

वहीं, अडानी ट्रांसमिशन बीएसई पर 5 प्रतिशत बढ़कर 674.65 और एनएसई पर 675.00 पर था। सेंसेक्स में अदानी टोटल गैस लिमिटेड का शेयर 5 फीसदी बढ़कर 674.65 पर पहुंच गया। निफ्टी पर यह 712.45 पर है। इसका मार्केट कैप बढ़कर 75,256.71 करोड़ रुपए हो गया है।

अम्बुजा सीमेंट के शेयर में भी आई तेजी

वहीं, अम्बुजा सीमेंट लिमिटेड के शेयरों की बात करें तो उसमें करीब 3 फीसदी की तेजी आई है। बीएसई पर यह 352.25 पर था। इस दौरान एनएसई पर यह 350.80 पर रहा था। इस तरह, अंबुजा सीमेंट लिमिटेड की मार्केट वैल्यू 69,944.35 करोड़ रुपए है। सेंसेक्स और निफ्टी पर एसोसिएटेड सीमेंट कंपनी (एसीसी) का शेयर क्रमश: 1766.00 और 1,759.80 पर कारोबार कर रहा है। इस तरह कंपनी का मार्केट कैप 33,163.23 करोड़ रुपये है।

Related post

अदानी ग्रुप कर्ज चुकाने के लिए 4.5% हिस्सेदारी बेचकर 3,000 करोड़ रुपए जुटाएगा

अदानी ग्रुप कर्ज चुकाने के लिए 4.5% हिस्सेदारी बेचकर…

अडानी ग्रुप फंड जुटाने के लिए अंबुजा सीमेंट में हिस्सेदारी बेचने की तैयारी में है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अंबुजा सीमेंट…
‘अडानी G घोटाले का दूसरा एपिसोड…’, संजय सिंह बोले- दोपहर एक बजे करेंगे खुलासा

‘अडानी G घोटाले का दूसरा एपिसोड…’, संजय सिंह बोले-…

‘अडानी G घोटाले का दूसरा एपिसोड…’, संजय सिंह बोले- दोपहर एक बजे करेंगे खुलासा हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद जब अडानी…

हम कर्ज चुकाने में सक्षम हैं… मार्केट कैप में…

अदानी ग्रुप ने बुधवार यानी 15 जनवरी को निवेशकों को गारंटी दी है। इसमें उन्होंने अपनी बैलेंस शीट की स्थिति के…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *