अफगानिस्तान ने किया एक और बड़ा उलटफेर, श्रीलंका को 7 विकेट से हराया, जानें प्वाइंट्स टेबल का हाल

अफगानिस्तान ने एक और बड़ा उलटफेर किया है। उसने एकतरफा मुकाबले में सोमवार को श्रीलंका को 7 विकेट से हरा…

अफगानिस्तान ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराया

अफगानिस्तान ने एक और बड़ा उलटफेर किया है। उसने एकतरफा मुकाबले में सोमवार को श्रीलंका को 7 विकेट से हरा दिया है। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के 30वें मैच में अफगानिस्तान ने श्रीलंका को चौंकाते हुए प्वाइंट्स टेबल में पाकिस्तान और श्रीलंका को पीछे छोड़ दिया है। श्रीलंका से मिले 242 रन के लक्ष्य को अफगानिस्तान ने 3 विकेट खोकर 45.2 ओवर में आसानी से हासिल कर लिया।

अफगानिस्तान की ओर से अजमतुल्लाह उमरजई ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 73 रन की नाबाद पारी खेली। वहीं, हशमतुल्लाह शाहिदी भी 58 रन का योगदान दिया। इससे पहले टॉस गंवाने के बाद श्रीलंका की पूरी टीम 241 रन बनाकर ऑलआउट हुई। टीम की ओर से पाथुम निशंका ने सर्वाधिक 46 रन बनाए। गेंदबाजी में अफगानिस्तान की ओर से फजहल फारूकी ने चार विकेट झटके।

कप्तान ने भारतीय फैंस को शुक्रिया कहा

वहीं, अफगानिस्‍तान के कप्‍तान हाशमतुल्‍लाह शाहिदी ने जीत के बाद भारतीय फैंस का शुक्रिया कहा। उन्होंने कहा- मैं अपने देश को शुभकामनाएं देना चाहता हूं और मैं भारतीय लोगों को धन्‍यवाद देना चाहता हूं, जो हमारा समर्थन कर रहे हैं और स्‍टेडियम में आ रहे हैं। शाहिदी ने अपने स्‍टार खिलाड़ी राशिद खान की तारीफ करते हुए कहा कि वो दुनिया में सर्वश्रेष्‍ठ हैं। राशिद खान ने अफगानिस्‍तान के लिए अपना 100वां वनडे खेला और धनंजय डी सिल्‍वा का विकेट भी लिया।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *