ट्विटर से ब्लू टिक के हटाए जाने के बाद इन सितारों में रही नाराजगी, एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने जताया प्यार

ट्विटर पर एक बड़ा बदलाव हाल में ही किया है। गौरतलब है कि सोशल मीडिया हैंडल ट्विटर से ब्लू टिक…

ट्विटर पर एक बड़ा बदलाव हाल में ही किया है। गौरतलब है कि सोशल मीडिया हैंडल ट्विटर से ब्लू टिक वेरिफिकेशन के गायब होने से काफी उथल-पुथल मच गई है। एक्टर के अलावा अब उनके फैंस भी ये जानने की तमाम कोशिश में हैं कि उनका ये अकाउंट सही अकाउंट है या फेक। बॉलीवुड के सितारों से लेकर छोटे पर्दे के कलाकारों ने भी इसे लेकर अपनी अपनी प्रतिक्रिया दर्ज की है। इसी कड़ी में वीर दास ने भी इसे लेकर ट्वीट किया है। इनके अलावा रश्मि देसाई ने भी अपना रिएक्शन दर्ज किया है। हालांकि सभी का अलग-अलग रिएक्शन आया है। कोई इस बदलाव से खुश हैं तो कोई हैरान होकर रह गया है तो चलिए जानते हैं टीवी से लेकर बड़े पर्दे सितारों की प्रतिक्रिया।

Actresses angry on removing Blue ticks from accounts
वीर दास

वीर दास ने अपने एक ट्वीट में लिखा कि, ‘मुझे ये दुनिया काफी पसंद है। एक आर्टिस्ट को वेरीफाई करने के लिए टिकट्स खरीदना चाहिए ना कि ब्लू टिक। अलविदा ब्लू टिक। वीर दास का आगे कहना था कि अगर कोई शख्स ट्वीट करते हैं तो वो पसंद आया तो ठीक और अगर पसंद न आया तो ये समझ सकते हैं कि ये मेरा वेरीफाई अकाउंट ही नहीं है, वाकई मजेदार है।’

नरगिस फाखरी

बॉलीवुड की अदाकारा नरगिस फाखरी ने भी इसे लेकर ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा- मैं बेहद ज्यादा ट्विटर पर सक्रिय नहीं रहती, लेकिन अभी हाल में ही मैंने देखा है कि मेरे अकाउंट से ब्लू टिक गायब है। ओके तो अभी से ब्लू टिक के लिए आपको पर बकायदा पे करना होगा। लेकिन कोई इसे खरीद लेता है तो इससे क्या बेनिफिट होगा।

प्रकाश राज

वहीं जाने-माने एक्टर प्रकाश राज ने भी अपनी प्रतिक्रिया दर्ज करते हुए ट्वीट लिखा, ‘अलविदा ब्लू टिक। आपके साथ रहना काफी अच्छा लगा। मेरा सफर, मेरी बातचीत और मेरी शेयरिंग मेरे लोगों के साथ आगे भी जारी रहेगी।

रवि किशन

भोजपुरी इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता रवि किशन ने अपने ब्लू टिक के जाने से कुछ चिंतित दिखे। रवि किशन ने ट्वीट करते हुए लिखा – ‘मिस्टर मस्क…आखिर मैं ही क्यों ? ब्लू टिक चला गया ना।’

रश्मि देसाई

छोटे पर्दे की लोकप्रिय अदाकारा रश्मि देसाई को ब्लू टिक के जाने से कोई बड़ा फर्क नहीं पड़ा है। इसका अंदाजा आप उनके लेटेस्ट ट्वीट से लगा सकते हैं। उन्होंने एलन मस्क आई लव यू तक ट्वीट में लिखा है।

आपको मालूम होगा कि बीते गुरुवार को ट्विटर ने सभी अकाउंट से ब्लू टिक को हटा लिया है। वहीं आगे से ब्लू टिक केवल उन्हीं लोगों को मिलेगा, जो इसके लिए बकायदा भुगतान करेंगे। इसके लिए अब लोगो को 650 से लेकर 750 तक की मंथली मेंबरशिप लेनी होगी। वहीं जिन लोगों ने इसके लिए पे कर दिया है। उनके अकाउंट में ब्लू टिक नजर आ रहा है।

Related post

ट्विटर को चुनौती देने को थ्रेड्स तैयार, कुछ ही घंटों में लाखों लोगों ने बनाए अकाउंट

ट्विटर को चुनौती देने को थ्रेड्स तैयार, कुछ ही…

माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर के प्रतिद्वंद्वी ऐप थ्रेड्स ने शानदार शुरुआत की है। बहुत ही कम समय में इस एप्लीकेशन को लाखों…
ट्विटर को पैसे देने के लिए मजबूर यूजर्स… पहले की तरह ट्वीट देखने के लिए देनी होगी फीस

ट्विटर को पैसे देने के लिए मजबूर यूजर्स… पहले…

सबसे ट्विटर की बागडोर एलन मस्क ने संभाली है तब से हर थोड़े दिन में ट्विटर यूजर्स को नए नए झटके…
‘भारत सरकार ने ट्विटर को बंद करने और रेड करने की दी थी धमकी’, जैक डोर्सी के आरोप पर सरकार का जवाब

‘भारत सरकार ने ट्विटर को बंद करने और रेड…

ट्विटर के संस्थापक और पूर्व सीईओ जैक डोर्सी ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान भारत सरकार पर गंभीर आरोप…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *