दिल्ली में वायु प्रदूषण में हो रही बढ़ोतरी, हवा की गुणवत्ता खराब स्तर तक पहुंचा, सांस लेने में हो रही परेशानी

राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण लगातार बढ़ता जा रहा है। यहां की हवा फिर बेहद खराब स्तर तक पहुंच गई…

दिल्ली में वायु प्रदूषण

राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण लगातार बढ़ता जा रहा है। यहां की हवा फिर बेहद खराब स्तर तक पहुंच गई है। सफर इंडिया के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में समग्र वायु गुणवत्ता 309 एक्यूआई के साथ ‘बहुत खराब’ श्रेणी में है। नोएडा में भी हवा की गुणवत्ता 372 एक्यूआई के साथ ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंच गई है। वहीं, गुरुग्राम में भी हवा की गुणवत्ता 221 एक्यूआई तक पहुंच गई है।

हवा विभिन्न दिशाओं से चलने के आसार

भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, शनिवार को हवा उत्तर-पश्चिम और उत्तर-पूर्वी दिशा की ओर से चली। इस दौरान हवा की गति चार से आठ किलोमीटर प्रतिघंटा रही। रविवार को भी हवा विभिन्न दिशाओं से चलने के आसार हैं। इस दौरान हवा की गति चार से आठ किलोमीटर प्रतिघंटे से चलेगी। वहीं, सुबह के समय हल्की धुंध छाए रहने की आशंका है।

पीएम 10 की मात्रा बेहद खराब स्तर में

विभाग के मुताबिक सोमवार को हवा पूर्वी दिशा की ओर से चलेगी। हवा की चाल आठ किलोमीटर प्रतिघंटे रहने का अनुमान है। सफर इंडिया के मुताबिक शनिवार को दिल्ली में पीएम 2.5 की मात्रा लगभग 131 दर्ज की गई, जो खराब श्रेणी में है। वहीं, पीएम 10 की मात्रा करीब 288 दर्ज की गई, जो बेहद खराब स्तर है।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *