- ख़बरें
- July 18, 2023
- No Comment
- 1 minute read
जूनियर एनटीआर की ‘देवरा’ में नजर आने वाली है अल्लू अर्जुन की बेटी? जानें इनके किरदार के बारे में बहुत कुछ
फिल्म ‘देवरा’ की शूटिंग जब से शुरू हुई है, जूनियर एनटीआर के फैन इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से…
फिल्म ‘देवरा’ की शूटिंग जब से शुरू हुई है, जूनियर एनटीआर के फैन इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आपको मालूम होगा कि ‘देवरा’ जूनियर एनटीआर के करियर की 30वीं फिल्म होगी। वहीं अभिनेता के चाहने वाले फिल्म को देखने के लिए काफी बेताब हैं।
बता दें कि इस फिल्म में जूनियर एनटीआर ‘जनता गैराज’ के निर्देशक कोराटाला शिवा के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। वहीं अब शूटिंग शुरू होने की खबरों के बाद फिल्म ‘देवरा’ को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है, जिसे सुनकर शायद आप भी खुश हो जाएंगे। असल में नई रिपोर्ट की मानें तो फिल्म की स्टार कास्ट से अल्लू अर्जुन की बेटी का नाम अब जुड़ गया है।
टीम की ओर से कोई पुष्टि नहीं हुई
रिपोर्ट के मुताबिक ‘शाकुंतलम’ के बाद अल्लू अरहा के पास जूनियर एनटीआर की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘देवरा’ हाथ लगी है। इसे लेकर ऐसी भी अफवाह है कि अल्लू अर्जुन की बेटी अल्लू अरहा फिल्म में जान्हवी कपूर के बचपन का रोल निभाती नजर आएंगी। हालांकि फिल्म के कलाकारों की टीम की ओर से अभी तक इसे लेकर कुछ भी पुख्ता जानकारी नहीं मिल सकी है। ये सब रिपोर्ट को पढ़ने के बाद फैंस बड़े पर्दे पर फिल्म को देखने के लिए बेताब जरूर हो गए है। यही नहीं फैंस बेहद उत्सुकता के साथ ‘देवरा’ के आगे के अपडेट पाने के इंतजार कर रहे।
बेटी की कामयाबी से खुश है अल्लू अर्जुन
जैसा कि आपको मालूम होगा कि अल्लू अर्जुन की लाडली बेटी को इससे पहले सामंथा रूथ प्रभु की अभिनीत फिल्म ‘शकुंतलम’ में देखा गया था। इस फिल्म में अरहा ने राजकुमार भारत की भूमिका बखूबी रूप से निभाई थी। हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई थी, लेकिन समीक्षकों के अलावा फैंस ने अल्लू अर्जुन की लाडली की तारीफों के पुल बांधे थे। वहीं अल्लू अर्जुन भी अपनी बेटी के फिल्मी डेब्यू से काफी उत्साहित थे। अभिनेता ने अपनी लाडली की तारीफ करते हुए एक सोशल मीडिया पोस्ट शेयर किया था।
इस दिन फिल्म रिलीज होगी
‘देवरा’ में जूनियर एनटीआर के साथ बॉलीवुड की अदाकारा जाह्नवी कपूर मुख्य भूमिका में नजर आने वाली है। बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा जान्हवी कपूर इस फिल्म से साउथ इंडस्ट्री में कदम रखने वाली है। ये पहला मौका होगा जब वो जूनियर एनटीआर के साथ स्क्रीन साझा करेंगी। वहीं फिल्म का निर्देशन कोरटाला शिवा कर रहे हैं। इस फिल्म के सिनेमाघरों में दस्तक देने का जिक्र करें तो ये 5 अप्रैल 2024 को रिलीज होने वाली है।