आसमान में दिखा अद्भुत नजारा, सूर्य के चारों ओर ये चीज नजर आई, लोगों ने लिए तस्वीर

आज जब से सूरज का आकाश में आगमन हुआ, तब से आसमान का नजारा एकदम अलग सा दिखा। यहां पर…

आज जब से सूरज का आकाश में आगमन हुआ, तब से आसमान का नजारा एकदम अलग सा दिखा। यहां पर सूर्य रोशनी बिखेर रहा था, वहीं उसके चारों ओर एक गोला दिखाई दिया। गौरतलब है कि लोगों को आज आकाश में सूरज के चारों ओर बनी एक चमकती हुई रिंग की आकृति नजर आई। इसे देखते ही लोगों के मन में काफी जिज्ञासा उत्पन्न हुई। लोगों ने इसे लेकर तरह-तरह की बातें बनाना शुरु कर दिया। वहीं बड़े तादाद में लोग मोबाइल लेकर तस्वीरें और वीडियो बनाने लगे। वैज्ञानिकों की मानें तो इस तरह की खगोलीय घटनाएं दशकों में कहीं एक बार घटित होती है।

Amazing view seen in the sky, this thing was seen around the sun
Amazing view seen in the sky, this thing was seen around the sun
लोगों को जानने की जिज्ञासा हुई

बता दें कि इस अनोखे नजारे का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि आसमान में सूरज के चारों ओर एक इंद्रधनुषी गोला बना नजर आ रहा है। वहीं बारिश के मौसम के बगैर इस तरह का नजारा लोगों के मन में जिज्ञासा उत्पन्न कर रहा है। वहीं आसमान में दिखे इस अनोखे नजारे को लोग अपने कैमरे में कैद करने के लिए बेताब नजर आए। सोशल मीडिया पर इससे तमाम वीडियो देखे जा सकते हैं।

पहले भी देखा जा चुका है ऐसा नजारा

इस आकाशीय खगोलीय घटना को लेकर वैज्ञानिकों का कहना है कि इस कदर की घटनाएं प्रकीर्णन और परावर्तन के चलते होती है क्योंकि जब वायुमंडल में बर्फ पर सूर्य की किरणें पड़ती है तो ऐसा दृश्य दिखाई देता है। आमतौर पर इस तरह की आकृतियां बारिश के मौसम में नजर आती हैं, लेकिन इस मौसम में इसकी संभावना बेहद कम होती है। इस घटना को बहुत से लोग हेलो कह रहे हैं। लोगों का मानना है कि इससे पहले भी देश के तमाम हिस्सों में सूर्य के चारों ओर इस तरह की रिंग आकृति देखी जा चुकी है। इसलिए ये कोई खगोलीय घटना नहीं मानी जा सकती।

Related post

17 जुलाई को सूर्य करेंगे राशि परिवर्तन, जानिए सूर्य के गोचर का 12 राशियों पर क्या पड़ेगा प्रभाव

17 जुलाई को सूर्य करेंगे राशि परिवर्तन, जानिए सूर्य…

17 जुलाई और सोमवार को सूर्य राशि परिवर्तन करेगा। सूर्य मिथुन राशि से निकलकर कर्क राशि में प्रवेश करेगा। सूर्य के…
बढ़ने लगी है गर्मी, ‘लू’ से बचने के लिए क्या-क्या सावधानी बरतनी चाहिए, जानें

बढ़ने लगी है गर्मी, ‘लू’ से बचने के लिए…

बढ़ने लगी है गर्मी, ‘लू’ से बचने के लिए क्या-क्या सावधानी बरतनी चाहिए, जानें इस साल फरवरी के महीने में मई…
रविवार को फाल्गुन मास की शुभ सप्तमी का है शुभ योग, सूर्य पूजा करने से रोग और परेशानियां होगी दूर

रविवार को फाल्गुन मास की शुभ सप्तमी का है…

रविवार को फाल्गुन मास की शुभ सप्तमी का है शुभ योग, सूर्य पूजा करने से रोग और परेशानियां होगी दूर फाल्गुन…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *