- ख़बरें
- February 18, 2023
- No Comment
- 1 minute read
अमेरिकी राष्ट्रपति ने चीन से तनाव कम करने की कोशिश की, कहा- गुब्बारे की घटना का संबंध चीन से नहीं
अमेरिकी राष्ट्रपति ने चीन से तनाव कम करने की कोशिश की, कहा- गुब्बारे की घटना का संबंध चीन से नहीं…
अमेरिकी राष्ट्रपति ने चीन से तनाव कम करने की कोशिश की, कहा- गुब्बारे की घटना का संबंध चीन से नहीं
अमेरिका और चीन के बीच गुब्बारा घटना के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया था। अब अमेरिकी राष्ट्रपति तनाव को कम करने के लिए नई बात कही है। उनका मानना है गुब्बारे की घटना चीन से संबंधित नहीं हैं। उन्होंने कहा कि 4 फरवरी को जिस गुब्बारे को मिसाइल से मार गिराया गया था, वह हमारी सीमाओं में दखल दे रहा था। हम नहीं चाहते कि ऐसा दोबारा हो और यह स्वीकार्य नहीं है। लेकिन उसके बाद जो तीन यूएफओ गिरा दिए गए थे, वे निजी कंपनियों के गुब्बारे हो सकते हैं।
उन्होंने कहा कि हम चीन से प्रतिस्पर्धा करना चाहते हैं, टकराव नहीं। हम एक और शीत युद्ध नहीं चाहते और चीन भी इस घटना को लेकर संबंध खराब नहीं करना चाहेगा। हालांकि बाइडेन ने इस पर माफी नहीं मांगी। माना जा रहा है कि विदेशी कूटनीति के दबाव के चलते अमेरिका ने यह कदम उठाया है। चीन के साथ व्यापारिक संबंधों की मजबूरी और घरेलू राजनीति के चलते बाइडेन को स्पष्टीकरण के साथ सफाई देने के लिए सामने आना पड़ा है।
अमेरिका ने कहा कि वह बातचीत का रास्ता खुला रखने के लिए चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से बात करेंगे। बता दें, अमेरिका ने गुब्बारे के साथ तीन अज्ञात वस्तुओं को मार गिराया और चीन पर अपने क्षेत्र में घुसपैठ करने का आरोप लगाया था। इसके बाद चीन ने जवाबी कार्रवाई करते हुए लॉकहीड समेत कुछ कंपनियों पर प्रतिबंध लगा दिया था।
चीन ने ईवी बैटरी के सौदे की जांच करने की धमकी दी
गुब्बारा के मामले के बाद चीन ने अमेरिका के खिलाफ भी कार्रवाई तेज कर दी थी। चीन ने इलेक्ट्रिक वाहन संयंत्र के लिए अमेरिकी कार कंपनी फोर्ड मोटर को लिथियम आयरन फॉस्फेट बैटरी प्रौद्योगिकी प्रदान करने के समझौते की जांच की घोषणा की, ताकि समझौते से कोर टेक्नोलॉजी अमेरिकी कंपनी को न मिले। इस समझौते से फोर्ड को एक चीनी कंपनी से यह तकनीक प्राप्त करने की अनुमति मिलने वाली है और फोर्ड इन बैटरियों का निर्माण करने वाला पहला संयंत्र होगा।