अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन इस दिन भारत के दौरे पर आएंगे, इतने दिन ठहरेंगे

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन इस दिन भारत के दौरे पर आएंगे, इतने दिन ठहरेंगे अमेरिकन विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन…

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन इस दिन भारत के दौरे पर आएंगे, इतने दिन ठहरेंगे

अमेरिकन विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन एक मार्च को जी20 विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेने के लिए भारत का दौरा करेंगे। ये भारत में तीन मार्च तक रहेंगे। इसकी जानकारी अमेरिका विदेश विभाग के प्रवक्ता नेस प्राइड ने दी है। सूत्रों से मिली खबरों के मुताबिक विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन जी20 की बैठक में हिस्सा लेने के लिए आगामी सप्ताह भारत की यात्रा पर होंगे। इसी बीच एंटनी ब्लिंकन भारत के वरिष्ठ अधिकारियों से मिलेंगे। बता दें कि भारत ने 1 दिसंबर 2022 को जी20 की अध्यक्षता संभाली थी।

इन मुद्दों पर होगी चर्चा

अमेरिका के विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने बीते गुरुवार को कहा था कि आगामी 1 मार्च को ब्लिंकन जी20 विदेश मंत्रियों के सम्मेलन में हिस्सा लेने के के लिए नई दिल्ली का दौरा करेंगे। इसका उद्देश्य सभी पक्षों के बीच बहुपक्षवाद को मजबूती देने, खाद्य और ऊर्जा सुरक्षा, महिलाओं के सशक्तिकरण के अलावा नशीले पदार्थों के खिलाफ जंग और वैश्विक स्वास्थ्य, मानवीय सहायता एवं आपदा राहत पर सहयोग को बढ़ाने पर ज्यादा ध्यान दिया जाना है।

ब्लिंकन भारत में तीन दिन ठहरेंगे

अमेरिका के विदेश मंत्री भारत में तीन दिन ठहरेंगे। आपको बता दें कि ब्लिंकन 28 फरवरी से प्रारंभ होने वाले मध्य एशियाई देशों की यात्रा पर होंगे। इस दौरे में कजाकिस्तान और उज्बेकिस्तान देश शामिल होंगे। यहां पर ब्लिंकन द्विपक्षीय सहयोग को पक्का करने के लिए कजाकिस्तान के उच्च अधिकारियों से मिलेंगे। इसके बाद उज्बेकिस्तान जाएंगे। इसके बाद एक मार्च को ब्लिंकन भारत पर कदम रखेंगे।

विदेश मंत्रियों के दौरे का मकसद

जी20 विदेश मंत्रियों की बैठक में खाद्य और ऊर्जा सुरक्षा, सतत विकास पर सहयोग को गहरा करना उद्देश्य होगा। इसके अलावा भारत और अमेरिका के रिश्तों को मजबूत करने की दिशा में काम करने पर ध्यान दिया जाएगा। ब्लिकंन इस दौरान भारतीय राजनेताओं, अफसरों से भी मुलाकात करेंगे।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *