- ख़बरें
- January 30, 2023
- No Comment
- 1 minute read
अमृत उद्यान में 31 जनवरी से आम लोग जा सकेंगे, नाम बदले जाने से विपक्षी दलों में नाराजगी
राष्ट्रपति भवन स्थित मुगल गार्डन अब ‘अमृत उद्यान’ के नाम से जाना जाएगा। यह उद्यान अपने खूबसूरत फूलों और पौधों…
राष्ट्रपति भवन स्थित मुगल गार्डन अब ‘अमृत उद्यान’ के नाम से जाना जाएगा। यह उद्यान अपने खूबसूरत फूलों और पौधों के लिए प्रसिद्ध है। यह उद्यान साल में एक बार जनता के लिए खुलाता है। 31 जनवरी से ‘अमृत उद्यान’ आम लोगों के लिए खुल जाएगा। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने रविवार को राष्ट्रपति भवन उद्यान महोत्सव का विधिवत उद्घाटन किया। राष्ट्रपति की उप-प्रेस सचिव नबिका गुप्ता ने कहा, “भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के दौरान राष्ट्रपति भवन गार्डन को ‘अमृत उद्यान’ का नया नाम दिया है।
पिछले साल राजपथ बना था कर्तव्य पथ
पिछले साल केंद्र सरकार ने दिल्ली के मशहूर ‘राजपथ’ का नाम बदलकर ‘कर्त्तव्य पथ’ कर दिया था। केंद्र का कहना है कि औपनिवेशिक मानसिकता की याद दिलाने वाली चीजों को हटाने के लिए हम कुछ चीजों के नाम बदल रहे हैं। बयान में कहा गया है कि राष्ट्रपति भवन में कई उद्यान हैं जिनमें ईस्ट लॉन, सेंट्रल लॉन, लॉन्ग गार्डन और सर्कुलर गार्डन शामिल हैं।
अमृत उद्यान उत्सव 26 मार्च तक चलेगा
इस साल के उद्यान उत्सव में 12 ट्यूलिप सहित विभिन्न प्रकार के फूल होंगे, जो विशेष रूप से उगाए गए हैं। अन्य आकर्षण भी होंगे- जैसे पेटिंग चिड़ियाघर, कला और शिल्प, और बहुत कुछ। उद्यान 31 जनवरी से 26 मार्च 2023 तक जनता के लिए खुले रहेंगे, लेकिन प्रत्येक सोमवार को यह बंद रहेगा। आठ मार्च को होली के दिन भई उद्यान भी बंद रहेंगे।
विपक्षी दलों में फैसले से नाराजगी
सरकार द्वारा गार्डन का नाम बदले जाने से कई राजनीतिक दलों ने अपनी नाराजगी जाहिर की है। उनका कहना है कि लंबे समय से चली आ रही परंपरा को बदलना गलत है। उनका ये भी कहना है कि सरकार सिर्फ नाम बदलने का ही काम करती है। उन्होंने कुछ नया काम नहीं किया है। विपक्षी दलों का कहना था कि सरकार अब तक सिर्फ शहरों और सड़कों का नाम बदलती थी। अब वह उद्यानों का भी नाम बदलने लगी।