- ख़बरें
- February 3, 2023
- No Comment
- 1 minute read
अमूल ने दिया आम आदमी को महंगाई का झटका, दूध के दाम 3 रुपये प्रति लीटर बढ़े, देखिए नई कीमत
बजट के तुरंत बाद अमूल ने आम आदमी को महंगाई का झटका दिया है। दरअसल, अमूल ने एक बार फिर…
बजट के तुरंत बाद अमूल ने आम आदमी को महंगाई का झटका दिया है। दरअसल, अमूल ने एक बार फिर दूध के दाम बढ़ा दिए हैं। हालांकि, यह मूल्य वृद्धि गुजरात में लागू नहीं की गई है। ऐसे में गुजरात के लोगों के लिए थोड़ी राहत की खबर है। बाकी राज्यों में अब फुल क्रीम दूध 63 रुपए की जगह 66 रुपए प्रति लीटर में मिलेगा। भैंस के दूध में 5 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। अब यह 65 रुपए की जगह 70 रुपए प्रति लीटर में मिलेगा। अमूल दही और अन्य उत्पादों की कीमतों में भी बढ़ोतरी की गई है।
गुजरात डेयरी कोऑपरेटिव अमूल ने टोन्ड मिल्क के दाम में 3 रुपए प्रति लीटर की तत्काल वृद्धि की घोषणा की है। कंपनी ने कहा कि अमूल गोल्ड की कीमत प्रति लीटर अब 66 रुपए, अमूल ताजा एक लीटर की कीमत 54 रुपए, अमूल गाय का दूध 56 रुपये प्रति लीटर और अमूल A2 भैंस के दूध की कीमत 70 रुपए प्रति लीटर हो गया है। बता दें, 3 अक्टूबर को अमूल ने दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी.
गोवर्धन ने भी दूध कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की थी
इससे पहले गुरुवार को डेयरी फार्म पराग मिल्क फूड्स ने संचालन और दूध उत्पादन की लागत में वृद्धि के कारण गोवर्धन ब्रांड के गाय के दूध के दाम में 2 फरवरी से 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की घोषणा की थी. कंपनी ने एक बयान में कहा कि मूल्य वृद्धि के साथ गोवर्धन गोल्ड दूध की कीमत अब 54 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 56 रुपये प्रति लीटर कर दी गई है. बता दें, गुजरात राज्य के अलावा सभी राज्यों में ये नए दाम लागू होंगे।