बकेट स्टाइल बैग लेकर इवेंट में पहुंची अनन्या पांडे, एक बार फिर हुईं ट्रोल

स्टाइल के मामले में अनन्या पांडे किसी से पीछे नहीं हैं। अक्सर उनके आउटफिट्स और बोल्ड अंदाज चर्चा में बने…

स्टाइल के मामले में अनन्या पांडे किसी से पीछे नहीं हैं। अक्सर उनके आउटफिट्स और बोल्ड अंदाज चर्चा में बने रहते हैं। वह भीड़ से अलग दिखने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं। अनन्या पांडे रविवार रात एक इवेंट में स्पॉट हुईं, जहां वह अपने लुक्स से नहीं बल्कि अपने पर्स की वजह से चर्चा में रहीं।

 

Ananya Pandey reached the event with a bucket style bag
अनन्या छोटा सा बकेट पर्स लेकर पहुंचीं

अनन्या पांडे को रविवार रात एक इवेंट में देखा गया और लोग सबसे पहले उनके इस लुक से चौंक गए। वह बेहद स्टाइलिश आउटफिट में नजर आईं। पिंक कलर के आउटफिट में नजर आ रहीं अनन्या की खास बात यह थी कि वह काफी कॉन्फिडेंट नजर आ रही थीं। अनन्या ने अपने हाथ में बकेट स्टाइल का पर्स कैरी किया हुआ था और सबका ध्यान इसी पर्स पर टिका हुआ था। सुनहरे रंग के इस बेहद छोटे पर्स को देखकर हर कोई दंग रह गया। इस पर्स पर डॉलर का चिन्ह बना हुआ था।

यूजर्स ने लिए कुछ यूं मजे

दूसरी ओर, जब पैपराजी ने उन्हें देखा तो उन्होंने अनन्या के साथ मजाक करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उसने पूछा कि यह बाल्टी है या पर्स। वहीं अनन्या के पर्स का ना सिर्फ पैपराजी ने मजाक उड़ाया बल्कि यूजर्स ने भी खूब मजे लिए। एक यूजर ने पूछा- क्या पकड़ेगा? तो वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट किया- दाल तड़का की बाल्टी, जाते-जाते भर लो। अब अनन्या पांडे अपने लुक के लिए मशहूर हो गई हैं और सोशल मीडिया पर इसकी काफी चर्चा हो रही है।

Related post

‘ड्रीम गर्ल 2’ का टीजर रिलीज, इस बार रणबीर से बात करती दिख रहीं है पूजा, जानें क्या बोली आलिया*

‘ड्रीम गर्ल 2’ का टीजर रिलीज, इस बार रणबीर…

आयुष्मान खुराना की नई फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ का नया टीजर रिलीज हो गया है। इसमें आयुष्मान को बैकलेस ब्लाउज और…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *