• Blog
  • January 3, 2023
  • No Comment
  • 1 minute read

अनीस बज्मी के साथ काम करने के लिए शाहिद कपूर ने घटा दी अपनी फीस, उनके साथ काम करने को है बेताब शाहिद

अनीस बज्मी के साथ काम करने के लिए शाहिद कपूर ने घटा दी अपनी फीस, उनके साथ काम करने को…

अनीस बज्मी के साथ काम करने के लिए शाहिद कपूर ने घटा दी अपनी फीस, उनके साथ काम करने को है बेताब शाहिद –

 

 पिछले कुछ दिनों से बॉलीवुड फिल्मों को लेकर बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर अपने दर्शकों के लिए कुछ खास नहीं कर पाए हैं। शाहिद कपूर आखिरी बार फिल्म जर्सी में नजर आए थे। मृणाल ठाकुर के साथ शाहिद कपूर की बनी यह फिल्म तेलुगू मूवी जर्सी का रीमेक था। हालांकि शाहिद कपूर की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं किया और फ्लॉप हो गई।

लेकिन पिछले कुछ दिनों से शाहिद कपूर अपने आने वाली नई फिल्म को लेकर काफी चर्चा में है। शाहिद कपूर की अपकमिंग फिल्मों के बारे में बता दें कि शाहिद कपूर जल्द ही 7 जुलाई 2023 को रिलीज होने वाली फिल्म योद्धा में नजर आएंगे। इस फिल्म को बॉलीवुड फिल्म निर्देशक पुष्कर ओझा के निर्देशन में बनाया जा रहा है।

इसी बीच शाहिद कपूर से जुड़ी एक और खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और खूब सुर्खियां बटोर रही है। न्यूज़ और मीडिया रिपोर्ट की माने तो बॉलीवुड सुपरस्टार शाहिद कपूर ने भूल भुलैया 2 के डायरेक्टर अनीस बजमी के साथ उनकी नई फिल्म के लिए हाथ मिला लिया है। हैरान करने वाली बात तो यह है कि शाहिद कपूर भूल भुलैया 2 फिल्म के डायरेक्टर अनीस बज्मी के साथ काम करने के लिए इतने बेताब हैं कि उन्होंने प्रोडक्शन हाउस के लिए अपनी फीस भी कम कर दी है।

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो एकता कपूर और दिल राजू की प्रोडक्शन में बनने वाली अनीस बजमी की नई फिल्म के लिए शाहिद कपूर ने अपनी फीस में 10 करोड़ रुपए की कटौती की है। अनीस बजमी के साथ वह इस फिल्म में केवल 25 करोड़ चार्ज कर रहे हैं जबकि सी जगह उन्होंने दिनेश भाई जान के प्रोडक्शन हाउस में फिल्म की शूटिंग के लिए 35 करोड रुपए ले लिए थे।

भूल भुलैया 2 की Success के कारण शाहिद कपूर ने कम की फीस ?

अनीस बजमी के डायरेक्शन में बनी फिल्म भूल भुलैया 2 साल 2022 की पहली धमाकेदार कमाई करने वाली फिल्म थी। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन की और कियारा आडवाणी लीड रोल में नजर आए थे जबकि बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेत्री तब्बू भी इस फिल्म में शामिल थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कलेक्शन किया और सुपर हिट हुई।

ऐसे में माना जा रहा है कि शाहिद कपूर ने भूल भुलैया 2 की सक्सेज के बाद अनीस बजमी के लिए अपनी फीस घटा दी है। भूल भुलैया 2 ने बॉक्स ऑफिस पर जिस प्रकार अपना जलवा बिखेरा शाहिद कपूर फिल्म निर्देशक अनीस बजमी से इस फिल्म को लेकर काफी प्रभावित हुए। और कहां जा रहा है कि अब वह फिल्म निर्देशक अनीस बज्मी के साथ काम करने के लिए इतने बेताब है कि उन्होंने उनकी मौजूदा प्रोडक्शन हाउस के लिए अपनी फीस 10 करोड़ रूपए तक कम कर दी है।

हालांकि अभी तक उनके इस फिल्म को लेकर कोई सार्वजनिक घोषणा नहीं की गई है और न ही शाहिद कपूर ने अपने फीस कम करने को लेकर कोई बात कही है।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *