कूनो नेशनल पार्क से एक और दुखद खबर, मादा चीता ज्वाला के शावक की मौत

मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क से एक और बुरी खबर आ रही है। दरअसल, मादा चीता ज्वाला के शावक…

मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क से एक और बुरी खबर आ रही है। दरअसल, मादा चीता ज्वाला के शावक की मौत हो गई है। कूनो पार्क में चीते की मौत का यह चौथा मामला सामने आया है। शावक की मौत की पुष्टि वन विभाग ने की है। हालांकि, यह महत्वपूर्ण है कि अभी तक मौत का कोई कारण स्पष्ट नहीं किया गया है। इतना ही नहीं शावक को कोई बीमारी नहीं पाई गई है।

Another sad news from Kuno National Park, cub of female cheetah Jwala died
इससे पहले मादा चीता दक्ष की हुई थी मौत

गौरतलब है कि पिछले माह मादा चीता ज्वाला ने 4 शावकों को जन्म दिया था। जिनकी सुरक्षा के साथ उनके स्वास्थ्य की जांच की जा रही थी। हालांकि, सुबह एक शावक की अचानक मौत ने कूनो पार्क प्रणाली पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है। इस मौत से कूनो में रहने वाले चीतों के निवास स्थान को लेकर कई तरह के सवाल उठे हैं। चीतों को दूसरी जगह शिफ्ट करने की चर्चाओं के बीच अब तक 4 चीतों की मौत पर सवाल उठ चुके हैं। तभी मादा चीता दक्ष की मौत हो गई।

17 नर, मादा और 3 शावक

हाल ही में नामीबिया और दक्षिण अफ्रीका से 20 चीते भारत लाए गए थे। इससे पहले 23 अप्रैल को मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में दक्षिण अफ्रीका से आए उदय नाम के चीते की मौत हो गई थी। 3 चीतों और एक शावक की मौत के बाद कूनो में अब 24 में से 20 चीते बचे हैं। जिनमें से 17 नर, मादा और 3 शावक हैं।

Related post

9 चीतों की मौत के बाद संकट में मोदी सरकार का ‘प्रोजेक्ट चीता’, जानिए क्यों?

9 चीतों की मौत के बाद संकट में मोदी…

दक्षिण अफ्रीका और नामीबिया के वन्यजीव विशेषज्ञों ने केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना ‘प्रोजेक्ट चीता’ पर सवाल उठाए हैं। इन देशों…
प्रोजेक्ट चीता को सफल करने का मिला उपाय, कम उम्र के चीते लाने की एक्सपर्ट्स ने दी सरकार को सलाह

प्रोजेक्ट चीता को सफल करने का मिला उपाय, कम…

मध्यप्रदेश के कूनो में मार्च महीने से अब तक कुल 9 चीतों की मौत होने से देश के प्रोजेक्ट चीता पर…
कूनो नेशनल पार्क में चीता की मौत का सिलसिला जारी, अब नर तेंदुए तेजस की मौत

कूनो नेशनल पार्क में चीता की मौत का सिलसिला…

मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में चीता की मौत का सिलसिला लगातार जारी है। कूनो नेशनल पार्क में मंगलवार को…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *