नोएडा आई एक और ‘सीमा’, अपने प्यार के लिए सोनिया अख्तर बच्चे संग बांग्लादेश से पहुंची, जानें पूरा मामला

पाकिस्तान से अवैध तरीके से भारत आई सीमा हैदर का मामला इन दिनों देशभर में सुर्खियों बटोर रही है। इसी…

नोएडा आई एक और 'सीमा'

पाकिस्तान से अवैध तरीके से भारत आई सीमा हैदर का मामला इन दिनों देशभर में सुर्खियों बटोर रही है। इसी बीच सोनिया अख्तर नाम की एक अन्य महिला अपने प्यार से मिलने के लिए सरहद पार करके बांग्लादेश से नोएडा पहुंची है। सोनिया अख्तर के साथ एक बच्चा भी है। सोनिया अख्तर का कहना है कि उत्तर प्रदेश के नोएडा में रहने वाले सौरभकांत तिवारी नाम के शख्स ने उससे तीन साल पहले शादी की थी और वह सरहद पार करके अपने पति के पास आई है।

क्या है पूरा मामला

बांग्लादेश से उत्तर प्रदेश के नोएडा पहुंची महिला ने दावा किया है कि 14 अप्रैल 2021 को सौरभकांत तिवारी ने बांग्लादेश में मेरे साथ निकाह किया था। लेकिन बाद में मुझे छोड़कर भारत आ गए और शादी के दौरान युवक ने अपने पहले से शादीशुदा होने की बात भी छुपा कर रखी थी। सौरभकांत तिवारी ने 04 जनवरी 2017 से 24 दिसंबर 2021 तक बांग्लादेश के ढाका में कल्टी मैक्स एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में नौकरी की और महिला ने अपना और अपने बेटे का पासपोर्ट, वीजा और नागरिक कार्ड भी पुलिस को दिखाया है।

पति को खोजने के निकली सोनिया

महिला का आरोप है कि सौरभकांत तिवारी से शादी के बाद जब वहां प्रेग्नेंट हुई, तो सौरभकांत तिवारी किसी जरूरी काम कहकर भारत वापस आ गया। यही नहीं भारत आने के बाद उन्होंने अपने सारे नंबर बंद कर दिए। सौरभकांत तिवारी से उनका संपर्क पूरी तरह से टूट चुका था। लेकिन सीमा हैदर के भारत आने के बाद उन्हें भी हिम्मत आई और वह अपने पति को खोजने के लिए वीजा लेकर भारत आ गईं।

डिटेंशन सेंटर में सोनिया अख्तर

बांग्लादेश से भारत आई महिला सोनिया अख्तर को फिलहाल उत्तर प्रदेश के नोएडा पुलिस ने सेक्टर 62 में बने डिटेक्शन सेंटर में रखा गया है। सोनिया अख्तर का कहना है कि वह अपने पति सौरभकांत तिवारी के साथ रहना चाहती है या तो सौरभ उन्हें भारत में अपने साथ रखे या फिर मेरे साथ वापस बांग्लादेश चले। फिलहाल नोएडा पुलिस ने सोनिया अख्तर और सौरभ के बीच समझौता कराने का लगातार प्रयास कर रही है।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *