लद्दाख में सेना का वाहन खाड़ी में गिरा, 9 जवान शहीद, 1 घायल

केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में शनिवार शाम भारतीय सेना का एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। राजधानी लेह के पास क्यारी…

लद्दाख में सेना का वाहन खाड़ी में गिरा

केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में शनिवार शाम भारतीय सेना का एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। राजधानी लेह के पास क्यारी गांव में सेना का एक वाहन खाई में गिर गया। अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे में सेना के 9 जवान शहीद हो गये हैं। सेना ने एक चैनल नेटवर्क से बातचीत में पुष्टि की कि लेह में हुए हादसे में 9 जवान शहीद हो गए हैं, जबकि 1 जवान घायल हो गया है।

न्यूज एजेंसी से बात करते हुए अधिकारियों ने बताया कि क्यारी गांव से 7 किमी पहले सेना की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई और खाई में गिर गई। इस हादसे में सात जवान और एक जेसीओ शहीद हो गए हैं। हादसे में दो जवान भी घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए ले जाया गया है। बाद में एक और जवान ने दम तोड़ दिया। हादसा उस वक्त हुआ जब सेना का यह गश्ती दल कारू से क्यारी की ओर जा रहा था। अधिकारियों ने बताया कि मौके पर बचाव अभियान जारी है।

हादसा लद्दाख के सुदूरवर्ती इलाके में हुआ

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय सेना की टुकड़ी में तीन गाड़ियां शामिल थी। इनमें से एक सेना का ट्रक हादसे का शिकार हो गया है। दस्ते में तीन अधिकारी, दो जेसीओ और 34 जवान शामिल थे। तीन गाड़ियों के काफिले में एक जिप्सी, एक ट्रक और एक एम्बुलेंस शामिल थी। लद्दाख के जिस इलाके में हादसा हुआ वह सुदूरवर्ती इलाका है। यह गांव भारत-चीन सीमा पर वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के निकट स्थित है। इस क्षेत्र में अनेक खाइयां हैं।

तनाव के चलते सैनिकों की संख्या बढ़ाई गई

एलएसी के नजदीक होने के कारण यहां सुरक्षा बेहद कड़ी रहती है। यहां सेना की एक बड़ी रेजिमेंट भी मौजूद है। चीन के साथ चल रहे तनाव को देखते हुए यहां सैनिकों की संख्या भी बढ़ा दी गई है। जून 2020 में लद्दाख की गलवान घाटी में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच झड़प के बाद से दोनों देशों के बीच तनाव काफी ज्यादा है। चीन की ओर सीमा पर सैनिकों की तैनाती भी बढ़ा दी गई है। जवाब में भारत ने न सिर्फ सीमा पर सैनिकों की संख्या बढ़ा दी है, बल्कि यहां बड़े पैमाने पर हथियार भी तैनात कर दिए हैं।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *