- Blogस्पोर्ट्स
- September 17, 2023
- No Comment
- 1 minute read
Asia Cup Final: श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर भारत ने 8वीं बार जीता एशिया कप, सिराज रहे मैच के हीरो
भारत ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर एशिया कप पर 8वीं बार कब्जा कर लिया है। मैच के हीरो…
भारत ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर एशिया कप पर 8वीं बार कब्जा कर लिया है। मैच के हीरो मोहम्मद सिराज रहे, जिन्होंने 7 ओवर में 21 रन देकर 6 विकेट लेकर श्रीलंका की कमर तोड़ दी और इस कारण श्रीलंका की टीम सिर्फ 50 रन पर ही सिमट गई। भारत ने 51 रनों का लक्ष्य महज 6.1 ओवर में बिना किसी नुकसान के हासिल कर लिया। ईशान किशन ने 23 रन बनाए जबकि शुभमन गिल ने 27 रन बनाए।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम 15.2 ओवर में मात्र 50 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पहले ओवर में कुसल परेरा का विकेट लेकर भारत को एक शानदार शुरुआत दिलाई। इसके बाद श्रीलंका की पारी का चौथा ओवर डालने आए मोहम्मद सिराज ने ओवर में 4 विकेट लेकर श्रीलंका के बैटिंग लाइन-अप को तहस-नहस कर दिया। वहीं, हार्दिक पांड्या ने भी 3 विकेट अपने नाम किए।
भारत 8वीं बार एशिया कप का चैंपियन बना
पहला एशिया कप साल 1984 में यूएई में खेला गया था। इस टूर्नामेंट के पहले एडिशन में भारत ने श्रीलंका को हराकर एशिया कप का चैंपियन बना था। 1984 से लेकर 2022 तक खेले गए एशिया कप के विजेताओं की तो इस टूर्नामेंट में भारत सात बार (1984, 1988, 1991, 1995, 2010, 2016, 2018) एशिया कप का चैपिंयन बन चुका है और 3 बार उपविजेता रहा है। इसके बाद इस बार भारत एशिया कप जीतकर रिकॉर्ड 8वीं बार इसे जीत लिया। श्रीलंका 6 बार एशिया कप जीते हैं।
????????????????. ????. ????????????! ????
A clinical show in the summit clash! ????????
A resounding 10-wicket win to clinch the #AsiaCup2023 title ????????
Well done, #TeamIndia! ????????#INDvSL pic.twitter.com/M9HnJcVOGR
— BCCI (@BCCI) September 17, 2023