Asian games: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने जीता गोल्ड मेडल, श्रीलंका को 19 रन से हराया

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एशियाई खेल में गोल्ड मेडल जीत लिया है। भारत ने फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी…

Asian games

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एशियाई खेल में गोल्ड मेडल जीत लिया है। भारत ने फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी कर श्रीलंका को 19 रन से हरा दिया। भारत को एशियन गेम्स में यह दूसरा गोल्ड मेडल मिला है। पहला गोल्ड निशानेबाजी में मिली है। इस मैच में भारत ने श्रीलंका को 117 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसका पीछा करते हुए श्रीलंका की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 97 रन ही बना पाई।

भारतीय टीम की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए स्मृति मंधाना ने 45 गेंदों में सर्वाधिक 4 चौके और 1 छक्का लगाकर सर्वाधिक 46 रन बनाए। जेमिमा रोड्रिग्स ने भी 40 गेंदों में 42 रनों का योगदान दिया। शेफाली वर्मा 9 रन के निजी स्कोर पर जल्दी ही आउट हो गई। कप्तान हरमनप्रीत कौर भी 2 रन ही बना पाई। शेफाली वर्मा और जेमिमा की बीच 73 रनों की अहम साझेदारी हुई, जिसकी वजह से भारतीय टीम 116 रनों के स्कोर तक पहुंची।

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की

श्रीलंका की तरफ से गेंदबाजी करते हुए इणोका रानावीरा, सुंगंधा कुमारी और देशिका प्रबोधिनी ने दो दो विकेट चटकाए। भारतीय बल्लेबाज श्रीलंका की गेंदबाजी का सामना करते हुए मुश्किल में दिखाई दिए। बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम पहली बार एशियाई खेलों में हिस्सा ली है। भारत ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। श्रीलंका की तरफ उदेशिका प्रबोधिनी ने 16 रन देकर दो खिलाड़ियों को आउट किया। वहीं, हसीनी परेरा ने सर्वाधिक 25 रनों का योगदान दिया। इसके बाद नीलाक्षी द सिल्वा ने 23 रन बनाए।

Related post

BCCI का एशियन गेम्स को लेकर बडा फैसला। घरेलु टूर्नामेंट को लेकर भी लिए महत्वपूर्ण निर्णय।

BCCI का एशियन गेम्स को लेकर बडा फैसला। घरेलु…

आज मुंबई मे हुई BCCI की शीर्ष परिषद की बैठक मे महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इस…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *