- स्पोर्ट्स
- November 19, 2023
- No Comment
- 1 minute read
ऑस्ट्रेलिया छठी बार बना क्रिकेट वर्ल्ड कप का बादशाह, भारत को फाइनल में 6 विकेट से हराया; फैंस की आंखें हुईं नम
ऑस्ट्रेलिया छठी बार बना क्रिकेट वर्ल्ड कप का बादशाह, भारत को फाइनल में 6 विकेट से हराया; फैंस की आंखें…
ऑस्ट्रेलिया छठी बार बना क्रिकेट वर्ल्ड कप का बादशाह, भारत को फाइनल में 6 विकेट से हराया; फैंस की आंखें हुईं नम
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। मैच में भारतीय टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 240 रन बनाए। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन केएल राहुल (66) ने बनाए। उनके अलावा विराट कोहली ने 54 रन की पारी खेली। वहीं, रोहित शर्मा ने 47 रन बनाए।
मैच में शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर 4-4 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, कुलदीप यादव पारी के आखिरी गेंद पर रन आउट हो गए। ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरफ से मिचेल स्टार्क ने 3 विकेट, पैट कमिंस-जोश हेजलवुड ने 2-2 विकेट और ग्लेन मैक्सवेल और एडम जंपा को 1-1 सफलता मिली।
ट्रेविस हेड ने खेली शतकीय पारी
241 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसके तीन खिलाड़ी 47 के स्कोर पर आउट हो गए। लेकिन ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन ने अपनी टीम को जीत की ओर ले गए। ट्रेविस हेड ने 120 गेंद में 137 रन बनाए, जबकि लाबुशेन ने 110 गेंद में 58 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया ने 43 ओवर में चार विकेट खोकर 241 रन बना लिए। भारत की तरफ से बुमराह ने सर्वाधिक दो विकेट लिए। शमी और सिराह को एक-एक सफलता मिली।
भारतीय दर्शकों की आंखें हुई नम
भारत की हार तब ही सामने नजर आने लगी, जब हेड और लाबुशेन की जोड़ी को कोई भी तोड़ नहीं पा रहा था। आखिर में दोनों ने ऑस्ट्रेलिया जीत की दहलीज तक ले गए। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बैठे लाखों दर्शकों की आंखें नम हो गई। ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार वर्ल्ड कप को जीता है। कप्तान पैट कमिंस का इस साल का दूसरा आईसीसी टूर्नामेंट है, जिसे उन्होंने जीता है।