- ख़बरें
- December 30, 2023
- No Comment
- 1 minute read
राम मंदिर के उद्घाटन से पहले अयोध्या हुआ ‘मोदीमय’, PM मोदी ने 15,700 करोड़ रुपये का दिया सौगात; पढ़ें पूरी डिटेल्स
‘मोदीमय’, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के अयोध्या में शनिवार को महर्षि वाल्मिकी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा अयोध्या धाम का उद्घाटन…
‘मोदीमय’, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के अयोध्या में शनिवार को महर्षि वाल्मिकी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा अयोध्या धाम का उद्घाटन किया। इस दौरान अयोध्या में नवनिर्मित महर्षि वाल्मिकी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए दिल्ली से पहली उड़ान के दौरान इंडिगो के पायलट कैप्टन आशुतोष शेखर ने यात्रियों का स्वागत किया। महर्षि वाल्मिकी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे अयोध्या धाम के लिए पहली उड़ान भरते समय लोगों ने ‘जय राम, श्री राम’ के नारे भी लगाए।
बता दे, हवाई अड्डे के पहले चरण को 1450 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से विकसित किया गया है। हवाई अड्डे के टर्मिनल भवन का क्षेत्रफल 6500 वर्गमीटर होगा, जो सालाना लगभग 10 लाख यात्रियों की सेवा के लिए सुसज्जित होगा। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में दो बच्चों से मुलाकात की। उन्होंने उनके साथ सेल्फी ली और उन्हें ऑटोग्राफ भी दिए। इसके साथ ही प्रधानमंत्री अयोध्या स्थित लता मंगेशकर चौक भी पहुंचे। उन्होंने इस दौरान लोगों का अभिवादन किया। बता दें, पीएम ने यहां केंद्र और राज्य सरकार की 46 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। ये परियोजनाएं 15,700 करोड़ रुपये से अधिक की है।
दो अमृत भारत और छह वंदे भारत को दिखाई हरी झंडी
हवाईअड्डे के साथ प्रधानमंत्री मोदी ने दो नई अमृत भारत ट्रेन और छ: नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पीएम मोदी ने इसके अलावा पुनर्विकसित अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का भी उद्घाटन किया। इस दौरान उनके साथ केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनि वैष्णव और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। पीएम मोदी ने नई अमृत भारत ट्रेन में बच्चों से मुलाकात भी की।
22 जनवरी को राम मंदिर का होगा उद्घाटन
‘मोदीमय’ बता दें, प्रधानमंत्री मोदी के करकमलों से 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर का उद्घाटन होगा। इससे पहले अयोध्या को पूरी तरह नया रूप दिया जा रहा है। रामनगरी में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह से ठीक पहले अयोध्या का चप्पा-चप्पा सुरक्षा के घेरे में लाया जा रहा है। राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर योगी सरकार ने सुरक्षा व्यवस्था का पूरा खाका तैयार किया है। प्राण-प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।