- Blog
- January 8, 2023
- No Comment
- 1 minute read
Bhuvan Bam यूट्यूबर की नेट वर्थ को जानकर आप दांतो तले उंगलियां दबा लेगे।
Bhuvan Bam यूट्यूबर की नेट वर्थ को जानकर आप दांतो तले उंगलियां दबा लेगे। Bhuvan Bam यूट्यूबर की नेट वर्थ-…
Bhuvan Bam यूट्यूबर की नेट वर्थ को जानकर आप दांतो तले उंगलियां दबा लेगे।
Bhuvan Bam यूट्यूबर की नेट वर्थ- ‘ ताजा खबर’ फेम भुवन बाम यूट्यूब की दुनिया में बेहद लोकप्रिय चेहरा है।इनकी सालाना नेट वर्थ को जानकर आप दांतो तले उंगलियां दबा लेगे तो चलिए जानते है भुवन की टोटल संपत्ति के बारे में।
यूट्यूब की दुनिया से पहचान बनाने वाले भुवन बाम ने ओटीटी पर बड़ी ही धमाकेदार एंट्री करके लोगो को चौका दिया।यूट्यूब पर भुवन बाम की कॉमेडी लोगो का भरपूर रूप से इंटरटेनमेंट करती है।यूट्यूबर आजकल अपनी नई वेब सीरीज ‘ताजा खबर’ में इनकी मौजूदगी को लोग बेहद पसंद कर कर रहे।वही इनकी वेब सीरीज समय से पहले हॉटस्टार पर रिलीज हुई है।भुवन में भले ही देर से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा हो लेकिन इनकी लोकप्रियता यूट्यूब के जरिए कोने कोने में है।
ऐसे बढ़ी थी लोकप्रियता
भुवन बाम का असल नाम ‘भुवन अवनीनंद्र शंकर बाम’ है।ये महज यूट्यूबर नही है।कॉमेडियन के साथ ही राइटर,सिंगर,और सॉन्ग राइटर भी है।यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने से पहले ये गाने गाकर पैसे कमाते थे।इनकी लोकप्रियता में इजाफा यूट्यूब पर ‘बीबी की वाइंस’ से बढ़ी थी बेहद ही कम समय में इनके विडियोज दुनियाभर में वायरल होने लगे।वही इनकी सीरीज ‘टीटू टॉक्स’और ‘ढिंढोरा’ भी काफी लोकप्रिय हो गया।इन सब के अलावा ‘तेरी मेरी कहानी’, ‘संग हूं तेरे’, ‘सफर’ और ‘अजनबी’ जैसे टीवी
सीरियल्स में नजर आ चुके है।
मौजूदा अभिनय के प्रोजेक्ट
दिग्गज भुवन बाम आजकल ‘ताजा खबर’ को लेकर काफी चर्चा में है।ये वेब सीरीज ‘हॉटस्टार’ पर रिलीज हुआ है।भुवन के साथ मुख्य रोल में श्रिया पिलगांवकर, नित्या माथुर, देवन भोजानी जैसे जाने माने एक्टर्स है।
यूट्यूबर की टोटल नेट वर्थ
यूट्यूब के बादशाह की कमाई वीडियोज और ऐड्स के जरिए करोड़ो रुपए में होती है।बीबीसी को दिए गए इंटरव्यू में यूट्यूबर भुवन बाम ने खुलासा किया था कि उनकी कमाई करोड़ों में है।इनके एक चैनल ‘बीबी की वाइंस’ के लगभग 25.7 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं।CA Knowledge की रिपोर्ट के अनुसार ,यूट्यूबर की कुल संपत्ति तकरीबन 30 करोड़ रुपए है।इनकी सालाना इनकम 4 करोड़ रुपए है।उनकी मंथली इनकम का जिक्र करे करीब 25 लाख रुपये के आस – पास है।