महाराष्ट्र में बड़ा हादसाः घाटी में बस के गिरने से 12 लोगों की दर्दनाक मौत, 30 से ज्यादा घायल

महाराष्ट्र के पुणे जिले में एक बड़ा हादसा हुआ है। दरअसल, यहां एक बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा…

महाराष्ट्र के पुणे जिले में एक बड़ा हादसा हुआ है। दरअसल, यहां एक बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी, जिसमें सात लोगों की मौत हो गई और 25 लोग घायल हो गए हैं। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस-प्रशासन को दी। इस संबंध में सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से बचाव कार्य शुरू किया। बस में कई लोग सवार थे, जिन्हें बचाया जा रहा है। मौके पर प्रशासनिक अधिकारियों समेत लोगों की भीड़ जमा हो गई। इस संबंध में अब रायगढ़ एसपी ने बताया है कि बस के खाई में गिरने से 12 लोगों की मौत हो गई और 25 से अधिक लोग घायल हो गए। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

Maharashtra Bus accident in Pune

घटना पुणे के लोनावला के पास खंडाला घाट इलाके में शिंद्रोपा मंदिर के पास सामने आई है। यहां से गुजर रही एक बस साइड बैरियर तोड़कर करीब 500 फीट गहरी घाटी में जा गिरी। यह बस मुंबई से पुणे जा रही थी। जानकारी के मुताबिक, बस में कई लोग सवार थे, जिन्हें बचाया जा रहा है. हालांकि अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि बस में कितने लोग सवार थे। हादसा शनिवार सुबह 4.30 बजे हुआ। इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई और 25 लोग घायल हो गए।

पुलिस ने बचाव अभियान शुरू किया

हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस ने क्रेन और एंबुलेंस बुलाकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। बताया जा रहा है कि हादसे के शिकार लोगों को निकाला जा रहा है। घटना के बाद सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। घटनास्थल पर क्रेन बुलाई गई है, जबकि घायलों को लेने के लिए एंबुलेंस भी पहुंच गई है। रायगढ़ के एसपी ने बताया कि खोपोली इलाके में बस के खाई में गिरने से 7 लोगों की मौत हो गई है और 25 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

Related post

डरे नहीं पर सावधान रहें…. महाराष्ट्र में सामने आया ओमीक्रोन का नया सब वेरिएंट

डरे नहीं पर सावधान रहें…. महाराष्ट्र में सामने आया…

कोरोनावायरस ने भारत में ही नहीं लेकिन दुनिया भर के अनेक देशों में कहर ढाया था। एक वक्त था जब कोरोना…
महाराष्ट्र, हिमाचल, उत्तराखंड में 25 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट जारी

महाराष्ट्र, हिमाचल, उत्तराखंड में 25 जुलाई तक भारी बारिश…

देशभर में भारी बारिश देखने को मिल रही है. पिछले कुछ दिनों से गुजरात, महाराष्ट्र, हिमाचल समेत कई राज्यों में मूसलाधार…
महाराष्ट्रः रायगढ़ में भारी बारिश के बाद भूस्खलन, 4 की मौत, 100 लोग फंसे, देखें वीडियो

महाराष्ट्रः रायगढ़ में भारी बारिश के बाद भूस्खलन, 4…

#UPDATE | So far, we have rescued 22 people. Several people are still feared trapped. Presently over 100 officials of Police…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *