यमन में बड़ा हादसा: रमजान में जकात लेने के लिए मची भगदड़ में 85 की मौत, 300 से ज्यादा घायल

यमन की राजधानी सना में मची भगदड़ से कई लोगों की मौत हो गई है। मालूम हो कि इस घटना…

यमन की राजधानी सना में मची भगदड़ से कई लोगों की मौत हो गई है। मालूम हो कि इस घटना में अब तक 85 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके साथ ही 300 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। अहम बात यह है कि हौती विद्रोहियों के आधिकारिक मीडिया ने गुरुवार को यह जानकारी दी। गौरतलब हो कि मुस्लिम समुदाय के लिए रमजान के पवित्र महीने के आखिरी दिनों में व्यापारियों द्वारा जकात बांटने के दौरान भगदड़ मचने के बाद यह घटना हुई।

Zakat in ramadan

यमन में ईरान समर्थित हौती आंदोलन द्वारा संचालित मुख्य टेलीविजन समाचार आउटलेट अल मसीराह टीवी ने सना में स्वास्थ्य निदेशक के हवाले से कहा कि मृतकों के अलावा कई अन्य घायल हो गए, जिनमें से 13 की हालत गंभीर है। हौती नियंत्रित आंतरिक मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि रमजान के मुस्लिम पवित्र महीने के आखिरी दिनों में व्यापारियों द्वारा जकात बांटने के दौरान भगदड़ मची थी। प्रवक्ता ने इस घटना को ‘दुखद’ बताया है।

जकात क्या है?

जकात दान का एक रूप है। प्रत्येक सक्षम मुसलमान के लिए अपने कुल संचित धन का 2.5 प्रतिशत हर साल जकात के रूप में गरीबों को वितरित करना अनिवार्य है। एक न्यूज एजेंसी ने बचाव कार्य में लगे दो चश्मदीदों के हवाले से बताया कि इस जकात के लिए सैकड़ों लोग एक स्कूल में जमा हुए थे। यहां प्रत्येक व्यक्ति को 5,000 यमनी रियाल या भारतीय मुद्रा में लगभग 1500 रुपये प्राप्त होने थे।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *