राम मंदिर उद्घाटन से पहले बड़ा फैसला, सीएम योगी ने सभी होटलों की बुकिंग रद्द करने के दिए निर्देश

राम मंदिर उद्घाटन- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह…

राम मंदिर उद्घाटन- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियों की समीक्षा की। इस बीच सीएम योगी ने 30 दिसंबर के कार्यक्रम को 22 जनवरी का रिहर्सल बताया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने बड़ा फैसला लेते हुए अधिकारियों को 22 जनवरी के लिए अयोध्या में होटलों की बुकिंग भी रद्द करने का निर्देश दिया।

निर्णय क्यों?

बड़ी संख्या में आने वाले वीवीआईपी लोगों को ठहराने के लिए रामनगरी में पर्याप्त होटल नहीं हैं। प्रशासन ऐसे महानुभावों के लिए पहले से ही लखनऊ, प्रयागराज और वाराणसी में होटल की व्यवस्था कर रहा है। सुरक्षा कारणों से जिन होटलों में वीवीआईपी ठहरेंगे। वहां बाहरी लोगों को ठहरने की इजाजत नहीं होगी। इसीलिए यह निर्णय लिया गया है।

पीएम मोदी शामिल होंगे

गौरतलब है कि 22 जनवरी को पीएम मोदी की मौजूदगी में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इससे पहले पीएम 30 दिसंबर को मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट और अयोध्या रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही वह हजारों करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की घोषणा भी करेंगे।

आमंत्रित लोगों के ही अयोध्या पहुंचने की अपील

राम मंदिर उद्घाटन- सीएम योगी ने कहा कि 22 जनवरी को सिर्फ वही लोग अयोध्या आ सकेंगे, जिनके पास निमंत्रण पत्र है या फिर सरकारी ड्यूटी पर तैनात हैं। योगी ने कहा कि 22 जनवरी को आने वाली फ्लाइट के लिए श्रीराम एयरपोर्ट पर पर्याप्त जगह नहीं है। इसके चलते आसपास के जिलों की हवाई पट्टियों और हवाई अड्डों पर इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *