- ख़बरें
- November 20, 2023
- No Comment
- 1 minute read
छठ से पहले जनता को बड़ा तोहफा, इतना सस्ता हुआ LPG गैस सिलेंडर, चेक करें नई दरें
छठ से पहले जनता को बड़ा तोहफा, इतना सस्ता हुआ LPG गैस सिलेंडर, चेक करें नई दरें दिवाली का त्योहार…
छठ से पहले जनता को बड़ा तोहफा, इतना सस्ता हुआ LPG गैस सिलेंडर, चेक करें नई दरें
दिवाली का त्योहार बीत चुका है, लेकिन फेस्टिवल सीजन अभी भी चालू है। अभी छठ महापर्व की धूम है। इससे पहले पेट्रोलियम कंपनी ने एक बड़ी राहत दी है। एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती की गई है। इसके दाम दिल्ली से लेकर मुंबई तक घट गए हैं। हालांकि ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने ये राहत कमर्शियल LPG सिलेंडर पर दी है। इसमें 50 रुपये से ज्यादा की कटौती की गई है।
वैसे तो ऑयल मार्केटिंग कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को LPG की कीमतों में बदलाव करती है, लेकिन कई मौका पर देखा गया है कि इसकी कीमतों में बीच में भी कटौती कर दी जाती है। इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है। इंडियन ऑयल IOCL की वेबसाइट के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में 1 नवंबर 2023 को 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1833 थी और 16 नवंबर 2023 को घटकर 1755 रुपए रह गई है।
चार महानगरों में LPG सिलेंडर का रेट
1 नवंबर 2023 को दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमत 1833 रुपये थी। वहीं 16 नवंबर 2023 को सिलेंडर की कीमत घटकर 1755.50 रुपये हो गई हैं। कोलकाता में 1943 रुपये से घटकर 1885.50 रुपये हो गई हैं। मुंबई में 1785.50 रुपये से घटकर 1728.00 रुपये हो गई हैं। चेन्नई में 1999.50 रुपये घटकर 1942.00 रुपये हो गई है।
दिवाली से पहले दिया था बड़ा झटका
इससे पहले नवंबर के महीने में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने दिवाली से पहले LPG सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए थे। इसके बाद 1 नवंबर 2023 को कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में एक बार फिर से तगड़ा इजाफा कर दिया था। इसके बाद 19 किलोग्राम वाले LPG गैस सिलेंडर 103 रुपए तक महंगा कर दिया था। हालांकि 14.2 किलोग्राम वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया था। सरकार ने बीते 30 अगस्त को घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 200 रुपये की कटौती आम लोगों के लिए की गई थी, जबकि उज्जवल योजना के लाभार्थियों के लिए सब्सिडी को 200 रुपये से बढ़ाकर 400 रुपये कर दी थी।