ट्विटर से गायब हुआ नीला बर्ड! अब दिखेगा ‘डॉग’ का लोगो, एलन मस्क ने पहले दिया था इशारा

Source by Elon Musk Source by Elon Musk Twitter में एक और बड़ा बदलाव किया गया है। इस बार एलन…

Source by Elon Musk
Source by Elon Musk

Twitter में एक और बड़ा बदलाव किया गया है। इस बार एलन मस्क ने खुद ट्विटर का लोगो बदला है। यानी अब ट्विटर से नीली चिड़िया (गौरैया) गायब हो गई है। इस बदलाव के बाद यूजर्स काफी हैरान हैं। क्योंकि, ट्विटर ने ‘डॉगी’ को अपना नया लोगो बनाया है। इसको लेकर ट्विटर के मालिक एलोन मस्क ने भी ट्वीट किया है, जिसके बाद माना जा रहा है कि डॉगी ट्विटर का नया लोगो होगा।

सोमवार रात से ही यूजर्स के ट्विटर अकाउंट पर नीले रंग की चिड़िया की जगह कुत्ता नजर आने लगा। इस लोगो को देखकर यूजर्स हैरान रह गए। वे एक-दूसरे से सवाल पूछने लगे कि क्या ट्विटर के लोगो में सबको कुत्ता दिखाई देता है। देखते ही देखते ट्विटर पर #DOGE ट्रेंड करने लगा। यूजर्स को लगा कि किसी ने ट्विटर हैक कर लिया है। लेकिन इसके कुछ ही देर बाद एलन मस्क ने एक ट्वीट किया, जिसमें साफ हो गया कि ट्विटर ने अपना लोगो बदल दिया है।

एलन मस्क ने मंगलवार दोपहर करीब 12 बजकर 20 मिनट पर एक तस्वीर ट्वीट की। जिसमें एक कुत्ता कार की ड्राइविंग सीट पर बैठा है और ट्रैफिक पुलिस को अपना लाइसेंस दिखा रहा है। इस लाइसेंस में एक नीली चिड़िया (पुराना ट्विटर लोगो) की तस्वीर है। जिसके बाद डॉगी ट्रैफिक पुलिस से कह रहा है, ”ये पुरानी फोटो है।” मस्क के इस ट्वीट के बाद ट्विटर पर तरह-तरह की अटकलें खत्म हो गईं और साफ हो गया कि एलन मस्क ने लोगो बदल लिया है।

तो क्या एलन मस्क ने डॉगी के बारे में पहले दिया था इशारा?

डॉगी को लेकर एलन मस्क पहले भी इशारा कर चुके हैं। उन्होंने इसी साल फरवरी में एक फोटो ट्वीट की थी। मस्क ने अपने कैप्शन में लिखा, “ट्विटर का नया सीईओ कमाल का है।” फोटो में ट्विटर के सीईओ की कुर्सी पर एक कुत्ता बैठा हुआ था। उसके सामने टेबल पर एक कागज़ था जिस पर नीचे कुत्ते का नाम फ्लोकी और उसका पोस्ट चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर लिखा हुआ था। इस कागज पर ट्विटर यानी ब्लू बर्ड का लोगो था। हालांकि, तब किसी ने नहीं सोचा था कि मस्क ट्विटर के सदियों पुराने लोगो को बदलने जा रहे हैं।

Related post

ट्विटर को चुनौती देने को थ्रेड्स तैयार, कुछ ही घंटों में लाखों लोगों ने बनाए अकाउंट

ट्विटर को चुनौती देने को थ्रेड्स तैयार, कुछ ही…

माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर के प्रतिद्वंद्वी ऐप थ्रेड्स ने शानदार शुरुआत की है। बहुत ही कम समय में इस एप्लीकेशन को लाखों…
ट्विटर को पैसे देने के लिए मजबूर यूजर्स… पहले की तरह ट्वीट देखने के लिए देनी होगी फीस

ट्विटर को पैसे देने के लिए मजबूर यूजर्स… पहले…

सबसे ट्विटर की बागडोर एलन मस्क ने संभाली है तब से हर थोड़े दिन में ट्विटर यूजर्स को नए नए झटके…
‘भारत सरकार ने ट्विटर को बंद करने और रेड करने की दी थी धमकी’, जैक डोर्सी के आरोप पर सरकार का जवाब

‘भारत सरकार ने ट्विटर को बंद करने और रेड…

ट्विटर के संस्थापक और पूर्व सीईओ जैक डोर्सी ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान भारत सरकार पर गंभीर आरोप…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *