दिल टूटने पर मिलेगा इंश्योरेंस का पैसा! गर्लफ्रेंड ने दिया धोखा तो बॉयफ्रेंड को मिला 25 हजार रुपये

आपने म्यूच्यूअल फण्ड का नाम तो सुना ही होगा, जिसमें लोग एक निश्चित रकम जमा करते हैं और मैच्योरिटी पर…

आपने म्यूच्यूअल फण्ड का नाम तो सुना ही होगा, जिसमें लोग एक निश्चित रकम जमा करते हैं और मैच्योरिटी पर अच्छी खासी रकम पाते हैं, लेकिन क्या आपने कभी ‘हार्टब्रेक इंश्योरेंस फंड’ के बारे में सुना है, जो दिल टूटने की स्थिति में पैसा मुहैया कराता है।

आज के रिश्ते इतने मजबूत नहीं हैं कि जीवन भर टिक सकें। अब तो कुछ सालों या महीनों में ही रिश्ते टूटने लगे हैं। खासतौर पर गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड का रिश्ता कमजोर होने लगा है। आपने कुछ ऐसे कपल्स जरूर देखे होंगे जो एक-दूसरे से इतना प्यार करते हैं कि शादी तक कर लेते हैं और जिंदगी भर साथ रहने का वादा करते हैं। वहीं कुछ कपल्स के रिश्ते चंद महीनों में ही टूट जाते हैं क्योंकि हो सकता है कि उनका कोई रिश्ता ही न हो। आज एक ऐसे रिश्ते की कहानी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जिसके बारे में जानकर कोई भी हैरान रह जाएगा।

Broken heart insurance
प्रतीक आर्यन के दिमाग की उपज

क्या आप ‘हार्टब्रेक इंश्योरेंस फंड’ के बारे में सुना है? अगर नहीं तो ये अनोखा आइडिया है प्रतीक आर्यन नाम के लड़के के दिमाग की। इस फंड की खास बात यह है कि इसमें सिर्फ कपल ही पैसा लगा सकता है। अगर सब कुछ ठीक रहा और रिश्ता जिंदगी भर चला तो हो गया और अगर नहीं तो जो भी पार्टनर रिश्ता तोड़ेगा, उसकी पूरी निवेश राशि दूसरे पार्टनर के पास चली जाएगी।

पोस्ट को शेयर कर कैप्शन में लिखा

दरअसल, प्रतीक आर्यन ने अपने ट्विटर हैंडल @Prateek_Aaryan पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन दिया, ‘मुझे 25000 रुपये मिले क्योंकि मेरी गर्लफ्रेंड ने मुझे धोखा दिया। जब हमने अपना रिश्ता शुरू किया, तो हमने रिश्ते के दौरान संयुक्त खाते में हर महीने 500 रुपये जमा किए और यह नियम बनाया कि जिसने भी धोखा दिया, उसका सारा पैसा दूसरे के खाते में चला जाएगा। यह दिल तोड़ने वाला बीमा कोष है।

यह नया तरीका दिलचस्प है

निवेश का यह नया तरीका दिलचस्प तो है, लेकिन यूजर्स इसे खूब पसंद कर रहे हैं। एक यूजर ने मजाक में पूछा, ‘इतने सारे पैसों का क्या करोगे’, जिस पर प्रतीक आर्यन ने भी मजाक में लिखा, ‘मैं अगले रिश्ते में निवेश करने की सोच रहा हूं’। इसी तरह एक अन्य यूजर ने भी मजाकिया अंदाज में लिखा, ‘मैंने अपनी मां को इस बारे में बताया, उन्होंने कहा कि लड़की ने सोचा होगा कि चलो 25 हजार देकर इससे छुटकारा पा लेते हैं।’

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *