BJP को वोट देने पर देवर ने की जमकर पिटाई, CM शिवराज ने पीड़ित महिला से मुलाकात के बाद कहा- मेरी बहन चिंता मत करना

देवर ने की जमकर पिटाई-मध्य प्रदेश में भाजपा की शानदार जीत दर्ज करने वाली BJP अब मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर…

BJP को वोट देने पर देवर ने की जमकर पिटाई, CM शिवराज ने पीड़ित महिला से मुलाकात के बाद कहा- मेरी बहन चिंता मत करना...

देवर ने की जमकर पिटाई-मध्य प्रदेश में भाजपा की शानदार जीत दर्ज करने वाली BJP अब मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर मंथन में जुटी है। इस रेस में कई नाम को लेकर चर्चा हो रही है और इसमें शिवराज सिंह चौहान भी मुख्य दावेदारों में शामिल है। शिवराज सिंह चौहान लोगों के बीच जाकर बड़ी जीत दिलाने की बधाइयां दे रहे हैं। इस बीच उन्होंने भाजपा को वोट देने वाली एक मुस्लिम महिला से मुलाकात की क्योंकि, जिसे उसका परिवार प्रताड़ित कर रहा था।

शिवराज ने कहा कि मजबूत लोकतंत्र के लिए भाजपा को अपना मत देने पर मेरी एक बहन को उसके परिवार द्वारा प्रताड़ित करने का मामला मेरे संज्ञान में आया है। मैंने इस संबंध में अधिकारियों को निर्देशित कर उचित कार्रवाई करने के लिए कहा है और इसके साथ ही पीड़ित बहन को पूरी सुरक्षा और आर्थिक मदद भी दी जाएगी।

पीड़ित महिला से CM ने की मुलाकात

इसके बाद समीना बी नाम की महिला अपने बच्चों के साथ मुख्यमंत्री हाउस पहुंची। क्योंकि उन्हें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुलाया था। उन्हें यह जानकारी मिली थी कि भाजपा को वोट देने पर सीहोर जिले के बरखेड़ा हसन गांव की मुस्लिम महिला के साथ मारपीट की गई है, क्योंकि उसने भाजपा को वोट दिया था। इसके बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने समीना बी को मुख्यमंत्री आवास बुलाकर चर्चा की और महिला का हाल जाना और उसे सुरक्षा और सम्मान देने को लेकर आश्वस्त किया।

क्या है पूरा मामला?

यह पूरा मामला अहमदपुर थाना के बरखेड़ा हसन गांव का है। यहां की रहने वाली मुस्लिम महिला का आरोप है कि भाजपा को वोट देने पर उसके देवर ने उसकी जमकर पिटाई की। मारपीट की यह घटना 4 दिसंबर की बताई जा रही है। पीड़ित महिला ने बताया कि 4 दिसंबर सोमवार को 5:00 बजे वह और उसके बच्चे कमल के फूल के जीतने की खुशी मना रहे थे। इसी दौरान उसके देवर जावेद खान ने भाजपा को वोट देने को लेकर गाली-गलौज करने लगा और जब उसने इसका विरोध किया तो देवर ने उसके साथ मारपीट की।

पीड़ित महिला ने ये भी आरोप लगाया है कि इस मामले को लेकर उसने थाने में शिकायत की थी, मगर पुलिस ने आरोपी देवर को गिरफ्तार नहीं किया और वह पुलिस की कार्रवाई से नाराज होकर इस मामले को लेकर कलेक्ट्रेट में ज्ञापन दिया।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *