- ख़बरें
- July 24, 2023
- No Comment
- 1 minute read
ऑनलाइन खरीदें 70 रुपये किलो टमाटर, मोबाइल वैन से घर पहुंचा देगी कंपनियां
देशभर के शहरों में टमाटर की कीमतें आसमान छू रही हैं। टमाटर जैसी जरूरी चीजों की कीमतों में भारी बढ़ोतरी…
देशभर के शहरों में टमाटर की कीमतें आसमान छू रही हैं। टमाटर जैसी जरूरी चीजों की कीमतों में भारी बढ़ोतरी से भी लोग परेशान हैं। टमाटर की बढ़ती कीमत के कारण गृहणियां अपरिहार्य परिस्थिति में ही टमाटर खरीदने की सोच रही हैं। ऐसे में एक बड़ी राहत की खबर सामने आई है। दरअसल, बाजार में 200 रुपये प्रति किलो बिकने वाले टमाटर को आप घर बैठे ऑनलाइन 70 रुपये प्रति किलो के हिसाब से खरीद सकते हैं।
सरकारी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ONDC पर 22 जुलाई से लोगों को सस्ता टमाटर उपलब्ध कराने की पहल शुरू की गई है। यहां से आप मात्र 70 रुपये प्रति किलो की दर से टमाटर खरीद सकते हैं। पिछले हफ्ते से देशभर के अलग-अलग शहरों में मोबाइल वैन के जरिए रियायती दरों पर टमाटर की बिक्री शुरू हो गई है। इसे सरकार की कृषि विपणन एजेंसियों NAFED और NCCF द्वारा बेचा जाता है।
यूजर्स एक बार में 2 किलो टमाटर खरीद सकते हैं
उसमें दिल्ली के लोगों के लिए एनसीसीएफ की ओर से ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर रियायती दर पर टमाटर बेचे जा रहे हैं। इसके तहत अगले 10 से 15 दिनों तक ओएनडीसी पर टमाटर 70 रुपये प्रति किलो की दर से बेचा जाएगा। यूजर्स एक बार में 2 किलो टमाटर ऑर्डर कर सकते हैं। ओएनडीसी इस मामले में ई-कॉमर्स कंपनियों पर गाज गिराएगी। प्लेटफॉर्म को सितंबर 2022 में लॉन्च किया गया था। यह एक सरकारी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म है, जहां लोग सब्जियां, किराने का सामान और अन्य आवश्यक चीजें सस्ते दामों पर ऑनलाइन खरीद सकते हैं।