प्रेग्नेंसी को बिना टेस्ट किए किन लक्षणों से पता कर सकते हैं कि आप प्रेग्नेंट है या नहीं

हर मां का सबसे खूबसूरत अहसास जब होता है, जब वहां पहली बार मां बनती है। लेकिन मां बनने से…

हर मां का सबसे खूबसूरत अहसास जब होता है, जब वहां पहली बार मां बनती है। लेकिन मां बनने से पहले उनके मन में कई तरह के सवाल और आशंकाएं होती हैं कि आप प्रेग्नेंट है या नहीं। लेकिन प्रेग्नेंसी को बिना टेस्ट किए कंफर्म कैसे करें? आइए जानते हैं प्रेग्नेंसी के शुरुआती लक्षण, जिनकी सहायता से आप प्रेग्नेंट है या नहीं यह महसूस कर सकते हैं…

By which symptoms can you know whether you are pregnant without taking a pregnancy test

1. पीरियड का मिस होना

अगर आपने बच्चे की प्लानिंग की है तो एक हफ्ते या इससे ज्यादा दिन तक पीरियड नहीं हुआ है तो इसकी वजह प्रेगनेंसी हो सकती है। हालांकि पीरियड मिस होने की कई वजह हो सकती हैं। शरीर के हार्मोंस या स्ट्रेस ज्यादा लेने से भी पीरियड मिस होने की संभावना बढ़ जाती है।

2. टॉयलेट बार-बार आना

अगर आपके पीरियड मिस होने के साथ-साथ टॉयलेट दैनिक प्रक्रिया की अपेक्षा ज्यादा बार आ रहा है, तो यह लक्षण प्रेग्नेंसी की ओर इशारा करते हैं क्योंकि प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर के ब्लैडर में ज्यादा मात्रा में फ्लूइड इकट्ठा होते हैं।

3. ब्रेस्ट में भारीपन या दर्द होना

प्रेग्नेंसी के शुरुआती लक्षण में और शरीर में हार्मोंस बदलाव की वजह से ब्रेस्ट में भारीपन या हल्का दर्द हो सकता है, लेकिन हार्मोंस के अडजस्ट होते ही यह दर्द कुछ हफ्तों में ठीक हो जाते हैं।

4. उल्टी आना या जी मिचलाना

सुबह उठते समय या दिन के वक्त यह रात में उल्टी आना या जी मिचलाना जैसे लक्षण शरीर में हो रहे हैं, तो यह प्रेग्नेंसी की ओर इशारा करते हैं लेकिन यह लक्षण ज्यादातर प्रेग्नेंसी के पहले महीने में दिखते हैं

5. हल्का बुखार होना

प्रेग्नेंसी के शुरुआती लक्षण में आपको हल्का बुखार, शरीर में हरारत हो सकती है और बुखार आने की एक वजह यह भी हो सकती है कि प्रेग्नेंट होने पर शरीर में इम्यूनिटी घट जाता है।

6. पेट में दर्द

कुछ महिलाओं को प्रेगनेंसी के शुरुआती लक्षण में गर्भाशय में हल्का दर्द महसूस हो सकता और इसी के साथ-साथ शरीर में हार्मोंस बदलाव की वजह से उल्टी दस्त कब्ज की शिकायत भी हो सकती है।

7. मुंह के टेस्ट और स्मेल में बदला

प्रेग्नेंसी के दौरान आपको कुछ चीजें बहुत खाने का मन करेगा या कुछ चीजें जो आपको बहुत पसंद है, उनका टेस्ट खाने में बहुत बुरा लग सकता है। इन लक्षणों को महसूस करके आप पता लगा सकते हैं कि आप प्रेग्नेंट है या नहीं।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *