कोटा में स्टूडेंट्स की जिंदगी बचाने की मुहिम; हॉस्टल-पीजी में लग रहे ‘स्प्रिंग लोडेड फैन’, देखें Video

राजस्थान के कोटा शहर में इंजीनियरिंग और मेडिकल की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स की आत्महत्या के बढ़ते मामलों को देखते…

कोटा में स्टूडेंट्स की जिंदगी बचाने की मुहिम

राजस्थान के कोटा शहर में इंजीनियरिंग और मेडिकल की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स की आत्महत्या के बढ़ते मामलों को देखते हुए एक अनोखा कदम उठाया गया है। दरअसल, कोटा शहर के तमाम हॉस्टल और पीजी में छात्रों के कमरों में स्प्रिंग लोडेड फैन लगवाए जा रहे हैं। सरकार और प्रशासन द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है।

कोटा के तमाम पीजी और हॉस्टल एसोसिएशन को विश्वास है कि ऐसा करने से छात्रों की आत्महत्या को रोका जा सकेगा। कोटा हॉस्टल एसोसिएशन के अध्यक्ष नवीन मित्तल ने कहा कि पिछले कुछ महीनो में शहर में मेडिकल (नीट) और इंजीनियरिंग (जेईई) परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों की आत्महत्या की बढ़ती संख्या को देखकर हमने यह कदम उठाया है। उन्होंने बताया कि कुछ महीने पहले बेंगलुरु की एक कंपनी ने हमें डेमो दिया था। इस पर तत्कालीन उपायुक्त ने भी इस पर सहमति जताई थी। उन्हें उम्मीद है कि इससे फायदा होगा।

छात्रों के कमरों में स्प्रिंग लोडेड फैन

हॉस्टल एसोसिएशन के अध्यक्ष ने बताया कि कोटा शहर के तमाम हॉस्टल और पीजी में छात्रों के कमरों में स्प्रिंग लोडेड फैन लगाए जा रहे हैं। यह पेइंग गेस्ट या मकान में लगाना थोड़ा मुश्किल है। उन्होंने बताया कि कोटा शहर में संचालित पीजी का कोई संगठन नहीं है। वह असंगठित क्षेत्र है, इसलिए वहां गाइडलाइन का पालन करवाना थोड़ा मुश्किल हो सकता है, लेकिन हमारा प्रयास है कि वहां भी छात्रों के कमरों में स्प्रिंग लोडेड फैन लगवाए जाएं, ताकि छात्रों की आत्महत्या को रोका जा सके।

8 महीना में 22 छात्रों ने की आत्महत्या

कोटा शहर में 15 अगस्त को महावीर इलाके में इंजीनियरिंग जेईई कि तैयारी कर रहे 18 वर्षीय वाल्मिकि जांगिड़ ने आत्महत्या की। बीते 8 महीना में कोटा शहर में 22 छात्र-छात्राओं के आत्महत्या के मामले सामने आए हैं। जबकि एक महीने में आत्महत्या की तीसरी घटना थी। बीते 1 अगस्त को मेडिकल (नीट) की तैयारी कर रहे मनजोत सिंह ने कथित तौर पर सुसाइड कर ली। हालांकि पिता ने हत्या का आरोप लगाया है। वहीं 5 अगस्त को बिहार के चंपारण के रहने वाले 16 वर्षीय छात्र भार्गव मिश्रा ने सुसाइड कर लिया था।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *