कनाडा के पीएम के विमान में आई तकनीकी खराबी, फिलहाल दिल्ली में ही रुका पूरा प्रतिनिधिमंडल

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो स्वदेश नहीं लौट पाए। विमान में कुछ खराबी के कारण उन्हें रात दिल्ली में रुकना…

कनाडा के पीएम के विमान में आई तकनीकी खराबी

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो स्वदेश नहीं लौट पाए। विमान में कुछ खराबी के कारण उन्हें रात दिल्ली में रुकना पड़ा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रूडो रात कनाडा के लिए रवाना होने वाले थे। खास बात यह है कि विमान में तकनीकी खराबी आने के कारण पूरा कनाडाई प्रतिनिधिमंडल दिल्ली में ही रुका हुआ है। जस्टिन ट्रूडो और उनका प्रतिनिधिमंडल तब तक भारत में रहेगा, जब तक इंजीनियरों की एक टीम विमान की खराबी का सामाधान नहीं कर लेती।

जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए कनाडाई प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार शाम दिल्ली पहुंचा। दो दिवसीय शिखर सम्मेलन के बाद ट्रूडो रविवार को कनाडा के लिए रवाना होने वाले थे। जी20 शिखर सम्मेलन के दूसरे और आखिरी दिन रविवार को ट्रूडो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक भी की। इस बैठक में दोनों देशों के नेताओं ने नियमों-विनियमों और विदेशी हस्तक्षेप के मुद्दे पर चर्चा की। इसके साथ ही खालिस्तान के मुद्दे पर भी चर्चा हुई।

ट्रूडो ने कहा- हम हिंसा और नफरत के खिलाफ

खालिस्तानियों के मुद्दे पर ट्रूडो ने कहा कि हम हिंसा और नफरत के खिलाफ हैं। अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और शांतिपूर्ण विरोध कनाडा के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। हिंसा में शामिल कुछ लोगों की हरकतें न तो पूरे समुदाय का प्रतिनिधित्व करती है और न ही कनाडा का। हम हमेशा हिंसा और नफरत को रोकने के लिए खड़े हैं।

द्विपक्षीय बैठक पर विदेश मंत्रालय ने क्या कहा?

वहीं, विदेश मंत्रालय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ट्रूडो के साथ द्विपक्षीय वार्ता के दौरान कहा है कि भारत-कनाडा संबंध साझा लोकतांत्रिक मूल्यों, कानून के शासन के प्रति सम्मान और मजबूत लोगों से लोगों के संबंधों पर आधारित है। इसके साथ ही कनाडा में चरमपंथी तत्वों द्वारा भारत विरोधी गतिविधियां जारी रखने को लेकर भी चिंता व्यक्त की गई।

Related post

दुनिया भर से 1500 से ज्यादा पत्रकार एक ही छत के नीचे, जी-20 के लिए बना इंटरनेशनल मीडिया सेंटर

दुनिया भर से 1500 से ज्यादा पत्रकार एक ही…

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए पूरी तरह तैयार है। वीवीआईपी होटलों से लेकर कार्यक्रम स्थल तक पूरी तरह…
जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल नहीं होंगे शी जिनपिंग, पुतिन पहले ही कर चुके हैं इनकार

जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल नहीं होंगे शी जिनपिंग,…

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पहले ही साफ कर चुके हैं कि वह जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल नहीं हो सकेंगे।…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *