CBSE 12th Board Result: सीबीएसई ने 12वीं के नतीजे घोषित किए, यहां देखें परिणाम

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने आखिरकार शुक्रवार को बारहवीं का बोर्ड परिणाम जारी कर दिया। बारहवीं के छात्र जिन्होंने…

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने आखिरकार शुक्रवार को बारहवीं का बोर्ड परिणाम जारी कर दिया। बारहवीं के छात्र जिन्होंने बोर्ड परीक्षा दी थी, वह अपना परिणाम सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परिणाम देख सकते हैं। यहां जानकारी के लिए बताते चले कि इस साल दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में 38 लाख छात्र शामिल हुए थे। इस बार 87.33 फीसदी स्टूडेंट्स उत्तीर्ण हुए हैं। सीबीएसई ने इस बार भी टॉपर्स की लिस्ट जारी नहीं की है।

CBSE 12th Board Result: CBSE declared 12th results, check results here
इस वेबसाइट पर जाकर देखें परिणाम

सीबीएसई ने कहा है कि छात्र 12वीं परीक्षा का रिजल्ट cbseresults.nic.in और cbse.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। परिणाम चेक करने के लिए छात्र अपने रोल नंबर की जरूरत होगी। सीबीएसई के अधिकारी के अनुसार, सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा रिजल्ट डिजिलॉकर और एसएमएस पर परिणाम अपलोड किया जाएगा।

42 दिन बाद सीबीएसई ने जारी किया परिणाम

सीबीएसई ने 15 फरवरी से दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा का आयोजन किया था। दसवीं की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होकर 21 मार्च तक चली। वहीं, बारहवीं की बोर्ड परीक्षा 5 अप्रैल तक चली है। वहीं 42 दिन बाद सीबीएसई ने बोर्ड का परिणाम जारी कर दिया है। सीबीएसई के एक अधिकारी ने बताया कि बोर्ड परीक्षा खत्म होने के बाद करीब 45 दिन का समय तय किया जाता है, जिसमे हमे बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी करना होता है।.

तीन साल बाद एक टर्म में आयोजित हुई परीक्षा

कोरोना महामारी के दौरान साल 2020 और 2021 में दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा का आयोजन नहीं हुआ। साल 2020 से महामारी की वजह से परीक्षा का परिणाम छात्रों के प्रदर्शन पर जारी किया गया था। वहीं साल 2021 में सभी छात्रों को पास कर दिया गया था। इसके बाद साल 2022 में दो टर्म में परीक्षा आयोजित की गई थी। हालांकि, तीन साल बाद पहले की तरह सीबीएसई ने परीक्षा का आयोजन किया।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *