कीर्ति नगर फर्नीचर मार्केट पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी, बढ़ई के साथ मिलकर किया काम

कीर्ति नगर फर्नीचर मार्केट पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी, बढ़ई के साथ मिलकर किया काम कांग्रेस नेता राहुल गांधी गुरुवार…

कीर्ति नगर फर्नीचर मार्केट पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी, बढ़ई के साथ मिलकर किया काम

कीर्ति नगर फर्नीचर मार्केट पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी, बढ़ई के साथ मिलकर किया काम
कांग्रेस नेता राहुल गांधी गुरुवार को दिल्ली के कीर्ति नगर स्थित एशिया के सबसे बड़े फर्नीचर मार्केट पहुंचे। राहुल वहां जाकर बढ़ई भाइयों से मुलाकात की और उनसे फर्नीचर बनाने के गुर सीखे। बता दें, राहुल गांधी इन दिनों सरप्राइज विजिट पर जाते रहते हैं। हाल ही में वे आनंद विहार रेलवे स्टेशन पहुंचे थे, जहां उन्होंने कुली भाईयों से मुलाकात की थी। कुलियों ने राहुल गांधी की तारीफ की थी. उन्होंने कहा था कि राहुल की भारत जोड़ो यात्रा बहुत फायदेमंद हैं. आज तक उनकी समस्या जानने के लिए कोई नहीं आया. यह हमारे लिए सौभाग्य की बात की राहुल हमसे मिलने आए और हमारी मांगों को सुना |

इससे पहले वह आजादपुर मंडी भी जा चुके हैं लेकिन मुलाकात नहीं हो पाई थी. बाद में उन्होंने रामेश्वर से संपर्क होने के बाद उनकी पत्नी और बेटी समेत उन्हें अपने घर बुलाकर खाना खिलाया था. इस मुलाकात के बारे में पूछे जाने पर रामेश्वर ने कहा था कि उन्होंने राहुल से एक घर की मांग की है, जिसे उन्होंने पूरा करने का वादा किया है. राहुल गांधी इस मुलाकात के वीडियो में रामेश्वर और उनके परिवार को घर भेजते समय गले मिलते नजर आ रहे हैं.

राहुल ने रामेश्वर से मुलाकत कर खुशी जताई थी. उन्हें जिंदादिल इंसान बताया था और कहा था कि वह विपरीत परिस्थितियों में भी मुस्कुराते हैं.

यह वायरल वीडियो लल्लनटॉप न्यूज बेवसाइट का था. जिससे एक रिपोर्टर से बात करते हुए रामेश्वर रोते हुए नजर आए थे. इस वीडियों ने लोगों झकझोर कर रख दिया था. सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को शेयर करते हुए मौजूदा सरकार की महंगाई को लेकर खूब आलोचना की थी. वीडियो में रामेश्वर ने कहा था कि उनके पास टमाटर खरीद कर बेचने के पैसे नहीं हैं. और इतना कहते हुए उनकी आंखें भर आईं और तमाम लोगों और विपक्षी दलों के नेता ने इस वीडियो को साझा कर महंगाई को लेकर सरकार की आलोचना की थ

राहुल गांधी ने फर्नीचर मार्केट की तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- दिल्ली के कीर्तिनगर स्थित एशिया के सबसे बड़े फर्नीचर मार्केट जाकर आज बढ़ई भाइयों से मुलाकात की। ये मेहनती होने के साथ ही कमाल के कलाकार भी हैं। मज़बूती और खुबसूरती तराशने में माहिर! काफी बातें हुई, थोड़ा उनके हुनर को जाना और थोड़ा सीखने की कोशिश की।

कीर्ति नगर फर्नीचर मार्केट की खासियत

दिल्ली का कीर्ति नगर फर्नीचर मार्केट एशिया का सबसे बड़ा फर्नीचर बाजार है। इस मार्केट में आपको रिटेल और थोक विक्रेताओं के साथ-साथ हर जरूरत का सामान मिल जाएगा। यहां पर बना फर्नीचर यूरोपियन देशों के साथ-साथ नेपाल, भूटान, बांग्लादेश और पाकिस्तान तक जाता है। 80 के दशक में बसी इस मार्केट की कई विशेषताएं हैं। यही वजह है कि दिल्ली के साथ-साथ देश के अलग-अलग राज्यों से लोग फर्नीचर खरीदने कीर्ति नगर मार्केट आते हैं।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *